सहवाग ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए किया टॉप तीन बल्लेबाजों का चयन, नहीं दी विराट को जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

सहवाग ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए किया टॉप तीन बल्लेबाजों का चयन, नहीं दी विराट को जगह

मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा, ईशान किशन और केएल राहुल को टॉप 3 में रहना चाहिए: वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)
Virender Sehwag and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए विराट कोहली को टॉप 3 में जगह नहीं दी है। सहवाग का मानना है कि इस टूर्नामेंट में ईशान किशन को या तो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए या केएल राहुल के साथ और इन्हीं दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

सहवाग, ईशान किशन के दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए थे। उनके मुताबिक ईशान किशन ने पॉवरप्ले का भरपूर इस्तेमाल किया था और लगभग हर मैच में भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी।

सोनी नेटवर्क के साथ बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, ‘भारतीय टीम के पास टी-20 के लिए कई अच्छे बल्लेबाज हैं। हालांकि मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा, ईशान किशन और केएल राहुल को टॉप 3 में रहना चाहिए। दाएं हाथ और बाएं हाथ का कॉन्बिनेशन ओपनिंग में अच्छा रहेगा इसलिए ईशान किशन के साथ या तो रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए या तो केएल राहुल को। इन्हीं दोनों बल्लेबाजों में से किसी एक को तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ उमरान मलिक को टीम में शामिल करना चाहिए: वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को सपोर्ट किया है। उनकी माने तो टीम के पास बुमराह और शमी जैसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और इन दोनों के साथ उमरान मलिक को मौका मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि, ‘उमरान मलिक से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं। उन्होंने IPL 2022 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। ऐसे में उन्हें भारतीय टीम में जरूर शामिल करना चाहिए। शमी और बुमराह का साथ अगर मलिक को मिल जाता है तो भारत का गेंदबाजी अटैक और भी खतरनाक हो जाएगा।’

बता दें, आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में उमरान ने अपना अंतरराष्ट्रीय टी-20 डेब्यू किया था। उन्होंने इस मुकाबले में मात्र 1 ओवर फेंका था जिसमें उन्होंने 14 रन दिए थे। अब देखने वाली बात होगी कि उमरान को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मौका मिलता है या नहीं।

close whatsapp