'मैं किसी और को इस चीज में माहिर नहीं देख सकता..'- धोनी को लेकर बड़ी बात बोल गए रियान पराग - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं किसी और को इस चीज में माहिर नहीं देख सकता..’- धोनी को लेकर बड़ी बात बोल गए रियान पराग

आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा।

MS Dhoni Riyan Parag (Photo Source: Twitter)
MS Dhoni Riyan Parag (Photo Source: Twitter)

आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। CSK के लिए उनका पिछला सीजन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था, टीम पिछले सीजन 14  में से 4 ही मुकाबले जीत पाई थी। टीम इस बार धमाकेदार वापसी कर पांचवी बार ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।

आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले चर्चा जोरों पर हैं यह सीजन धोनी का आखिरी सीजन होने वाला है। लेकिन कई खिलाड़ियों का मानना है कि धोनी अभी कम से कम 3-4 सीजन और खेलने वाले हैं। एक फिनिशर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी को कोई भी टक्कर नहीं दे सकता है। राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग ने हाल में धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

महेंद्र सिंह धोनी सर्वश्रेष्ठ फिनिशर है- रियान पराग

महेंद्र सिंह धोनी ने कई फिनिशिंग और शानदार पारियों से टीम को मैच जीतवाए हैं। एक फिनिशर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सकता है। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग ने  PTI पर बात करते हुए कहा, ‘मैं करीबन तीन साल से फिनिशर का रोल अदा कर रहा हूं। लेकिन एक नाम है जो हमेशा मेरे दिमाग में आता है।’

रियान पराग ने आगे कहा, ‘मैं यह कई बार कह चुका हूं, वह महेंद्र सिंह धोनी है। मैं किसी और को इस चीज में माहिर नहीं देख सकता। मैं हमेशा उन्हें देखता हूं वह जिस तरह से खेल को खत्म करते हैं, जिस तरह से वो मैच को अंत तक ले जाते हैं वह शानदार है।’

जहां टीम कहेगी मैं वहां बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं- रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग आईपीएल में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन रियान पराग टीम में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। रियान पराग ने आईपीएल 2023 को लेकर बात करते हुए आगे कहा, ‘अगर राजस्थान रॉयल्स मुझसे पूछे कि मुझे कहां पर बल्लेबाजी करनी है तो मैं नंबर-4 कहूंगा।’

‘लेकिन जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि जहां टीम मुझे बेहतर समझती है। और जहां मेरी टीम को जरूरत हैं वहां मैं बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। यह एक टीम गेम है जैसा कॉम्बिनेशन बनेगा मैं वहां योगदान देने के लिए तैयार हूं।’

close whatsapp