किसी को उम्मीद नहीं थी कि ट्रेंट बोल्ट इतनी जल्दी अपने अनुबंध को खत्म कर देंगे: स्कॉट स्टायरिस - क्रिकट्रैकर हिंदी

किसी को उम्मीद नहीं थी कि ट्रेंट बोल्ट इतनी जल्दी अपने अनुबंध को खत्म कर देंगे: स्कॉट स्टायरिस

ट्रेंट बोल्ट के मुताबिक वो अब अपने परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करेंगे और साथ ही पूरी दुनिया में तमाम अलग-अलग लीग्स में शिरकत लेंगे।

scott styris and trent boult (source-twitter)
scott styris and trent boult (source-twitter)

स्कॉट स्टायरिस का मानना है कि ट्रेंट बोल्ट के केंद्रीय अनुबंध से हटने के फैसले ने तमाम न्यूजीलैंड प्रशंसक को दुखी कर दिया है। बता दें, बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) से अपील की थी कि उन्हें केंद्रीय अनुबंध से हटा दिया जाए।

बोल्ट के मुताबिक वो अब अपने परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करेंगे और साथ ही पूरी दुनिया में तमाम अलग-अलग लीग्स में शिरकत लेंगे। बोर्ड ने भी बोल्ट के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि अनुबंधित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कर्तव्य के लिए सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाएगी।

स्पोर्ट्स18 के ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ शो में बातचीत के दौरान स्टायरिस ने कहा कि, सबसे पहले न्यूजीलैंड को यह बात सुनकर काफी हैरानी हुई है और तमाम प्रशंसक भी काफी दुखी है। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि ट्रेंट बोल्ट इतनी जल्दी सब चीजों को खत्म कर देंगे।

हालांकि इसके लिए बोल्ट को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। यह भी कहना गलत होगा कि वो पैसों के पीछे भाग रहे हैं। अब समय आ गया है कि उन्हें उस प्रारूप को सबसे ज्यादा महत्वता देनी चाहिए जिसमें उनको खेलना पसंद है, जैसे बेन स्टोक्स ने किया। लेकिन हां यह भी बात है कि शेड्यूल अब टूट चुका है।

बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट दोनों ही दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में से हैं: स्कॉट स्टायरिस

उन्होंने आगे कहा कि बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट दोनों दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में से हैं और अगर यह दोनों नहीं खेलेंगे तो चीज़ें काफी अलग हो जाएंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से इन दोनों खिलाड़ियों को दूर करना काफी मुश्किल है।

जब स्कॉट स्टायरिस से पूछा गया कि दूसरे खिलाड़ी भी अब बोल्ट की तरह फैसले लेंगे तो उन्होंने कहा कि, ‘मेरे हिसाब से यह देखना होगा कि वो खिलाड़ी कहां से आया है। न्यूजीलैंड खिलाड़ियों को उस हिसाब का पैसा नहीं मिलता जिस हिसाब का ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ियों को मिलता है। ये खिलाड़ी का काम है, यह बात लोगों को पता होनी चाहिए।

close whatsapp