IPL 2023: गुजरात टाइटंस को मिल चुका है दूसरा राशिद खान, 35वें मैच में मुंबई की तोड़ दी थी कमर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: गुजरात टाइटंस को मिल चुका है दूसरा राशिद खान, 35वें मैच में मुंबई की तोड़ दी थी कमर 

नूर अहमद ने मुंबई के मिडिल ऑर्डर को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। 

Noor Ahmad (Image Credit- Twitter)
Noor Ahmad (Image Credit- Twitter)

पहले आईपीएल में सबसे कम उम्र में ऑक्शन में शामिल होने पर नूर अहमद ने सुर्खियां बटोरी थी, तो वहीं अब वह आईपीएल के जारी 16वें सीजन में कमाल की गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं।

बता दें कि कल 25 अप्रैल, मंगलवार को हुए आईपीएल के 35वें मैच में अफगानिस्तान के इस युवा स्पिनर ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर गुजरात को मुंबई के खिलाफ मैच में बड़ी जीत दर्ज करवाने में मदद की थी।

तो वहीं एक समय राशिद खान की वीडियो देख गुगली गेंदबाजी की प्रैक्टिस करने वाले नूर अहमद अब अपने गुरू राशिद खान से आगे निकल चुके हैं, और अपनी कमाल की गेंदबाजी से सिर्फ आईपीएल के तीन मैच खेलने वाले नूर अहमद को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा होने लगी है।

मुंबई को हराने में की थी गुजरात की मदद

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुुए 35वें मैच में नूर अहमद ने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट निकालकर उनकी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी।

गौरतलब है कि मैच में गुजरात से मिले 208 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का, जब रोहित की पल्टन पीछा कर रही थी, तो उसके एक समय 45 रन तीन विकेट गिर चुके थे। लेकिन नूर अहमद की शानदार गेंदबाजी के बूते मुंबई का स्कोर कुछ ही समय में 90 रनों पर छह विकेट हो गया।

अहमद ने अपने चार ओवर के कोटे में 37 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट निकाले, जिसमें कैमरन ग्रीन (33), सूर्यकुमार यादव (23) और टिम डेविड (0) का विकेट शामिल था। गौरततलब है कि अहमद की शानदार गेंदबाजी के दम पर मैच में गुजरात ने मुंबई पर 55 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।

बता दें कि नूर अहमद ने आईपीएल में सिर्फ तीन मैच ही खेलें हैं और इस दौरान ही वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि वह आने वाले मैचों में गुजरात के लिए किस प्रकार का प्रदर्शन करते हैं?

close whatsapp