दिल्ली डेयरडेविल्स का रिकॉर्ड टूटा, न्यूजीलैंड में बना T20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली डेयरडेविल्स का रिकॉर्ड टूटा, न्यूजीलैंड में बना T20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Northern knights
Tim Seifert and Anton Devcich of the Knights take the field. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)

आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने साल 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेलते हुए 17.3 ओवर में 214 रन बनाकर जीत हासिल की थी. और सबसे तेज 200 से ज्यादा रन का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन न्यूजीलैंड में घरेलू टी20 मैच के दौरान बर्गर किंग सुपर स्मैश 23वें मैच में नाइट्स (नॉर्दन डिस्ट्रिक्स) की टीम ने सबसे कम ओवर में 200 का लक्ष्य टी20 फॉर्मेट में पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

न्यूजीलैंड में रविवार को ईडन पार्क ओवल में नाइट्स और ऑकलैंड की टीम के बीच टी-20 मुकाबला हुआ ऑकलैंड की टीम को टॉस हारने के बाद नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. इस दौरान ऑकलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 202 रन की पारी खेली और नाइट्स की टीम के लिए 203 रन का लक्ष्य निर्धारित किया लेकिन नाइट्स की टीम ने 4 विकेट खोकर 16.5 ओवर में ही 203 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की.

नाइट्स की टीम ने न्यूजीलैंड में जीत हासिल करने के बाद साल 2017 में हुए आईपीएल मैच में सबसे तेज दिल्ली डेयरडेविल्स ने 17.3 ओवर में 200 के लक्ष्य को पार कर गुजरात लायंस के खिलाफ 214 रन बनाकर जीत हासिल की थी. लेकिन अब न्यूजीलैंड में दिल्ली का रिकॉर्ड टूट चुका है न्यूजीलैंड के घरेलू टीम ने टी20 फॉर्मेट में सबसे कम ओवर में 200 का लक्ष्य पूरा कर जीत हासिल की है.

टी20 में सबसे तेज 200+ लक्ष्य को पूरा करने वाली टीम: 

1.  साल 2010 में सॉमरसेट के खिलाफ हैम्पशायर ने 18  ओवर में 220 रनों का लक्ष्य पूरा किया था.

2. साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 17.4 ओवर में  2 विकेट खोकर 208 रन का लक्ष्य पूरा किया था.

3.  दिल्ली डेयरडेविल्स ने साल 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेलते हुए 17.3 ओवर मे तीन विकेट खोते हुए 214 रन के लक्ष्य को पूरा किया था.

4. वही अब न्यूजीलैंड की घरेलू टीम लाइट्स ने ऑकलैंड के खिलाफ मैच 16.5 ओवर में ही 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड बना दिया है.

close whatsapp