‘यह जरूरी नहीं कि सभी खिलाड़ियों को सभी मुकाबले खेलने हों’ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में वर्कलोड पर भी ध्यान देगी BCCI

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को खेलना है।

Advertisement

Indian Cricket Team. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में इस बात की पुष्टि कि आगामी 9 जून से शुरू हो रही 5 मैचों की श्रृंखला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कितने बजे और कौन से मैदान पर खेली जाएंगी। ये श्रृंखला इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के खत्म होने के 11 दिन बाद ही शुरू हो जाएगी। वहीं भारत टीम के प्रमुख खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम करने का ज्यादा समय नहीं मिलेगा।

Advertisement
Advertisement

हालांकि इस बात के आसार काफी ज्यादा हैं कि टीम IPL 2022 के सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को इस घरेलू 5 मैचों की टी-20 सीरीज को लेकर टीम में शामिल किया जा सकता है। जिससे इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले जिन कमियों को दूर किया जाना उसे पहले दूर किया जा सके।

अगर खिलाड़ियों को ब्रेक नहीं दिया गया तो यह उन्हीं को परेशानी में डाल सकता है

BCCI सूत्र ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस के जरिए ये बयान दिया है कि, 9 जून से 19 जून तक चलने वाली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला में सभी खिलाड़ी सभी मुकाबले नहीं खेलेंगे। पांच मैचों की श्रृंखला को देखते हुए हर मुकाबले में किसी ना किसी खिलाड़ी को आराम दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर खिलाड़ियों को आराम नहीं मिलेगा तो यह उन्हीं के लिए आगे जाकर परेशानी का सबब बन सकता है।

लेकिन किस खिलाड़ी को कब आराम देना है ये फैसला चयनकर्ता हेड कोच राहुल द्रविड़ से बात करने के बाद ही बताएंगे। इस 5 मैचों की टी-20 सीरीज के मुकाबले दिल्ली, कटक, विशाखापट्टनम, राजकोट और बैंगलोर में खेले जाएंगे। BCCI द्वारा ही सभी फैसले लिए जाएंगे क्योंकि इसी साल एशिया कप टी-20 और ICC टी-20 वर्ल्ड कप भी है। इन सब खिलाड़ियों को आराम देना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर वो आराम नहीं करेंगे तो आगे आने वाले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।

भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां संस्करण खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में इस साल दो नई टीमें शामिल हुई हैं, लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस। दोनों ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इन दो नई टीमों के जुड़ने के साथ ही इस बार मुकाबले 2 महीने और बढ़ गए हैं और कुल 74 (70 लीग मुकाबले और 4 नॉकआउट मुकाबले) हो गए हैं।

Advertisement