‘यह मेरे अकेले का फैसला नहीं था…’- अंबाती रायडू के बयान पर एमएसके प्रसाद ने निकाली भड़ास

अंबाती रायडू ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

Advertisement

Ambati Raydu MSK Prasad (Photo Source: Twitter)

अंबाती रायडू ने साल 2019 वर्ल्ड कप में चयन ना होने के पश्चात् अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। हाल ही में अंबाती रायडू ने खुलासा किया है कि 2019 वर्ल्ड कप से पहले चयनकर्ता समिति के सदस्यों के साथ उनकी अनबन थी जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी।

Advertisement
Advertisement

अंबाती रायडू के बयान के बाद पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना है कि, रायडू के वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा ना होना किसी एक का फैसला नहीं था। यह पूरी समिति का फैसला था, साथ ही कप्तान भी इसका हिस्सा थे।

यह पूरी समिति का फैसला था- एमएसके प्रसाद

2019 वर्ल्ड कप को लेकर अंबाती रायडू द्वारा दिए गए बयान को लेकर पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने Times Now पर बात करते हुए कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि चयन समिति में पांच चयनकर्ता और चयन समिति में बैठे कप्तान हैं। क्या कोई एक व्यक्ति निर्णय ले सकता है?’

एमएसके प्रसाद ने आगे कहा, ‘यदि कोई एक व्यक्ति निर्णय ले सकते हैं तो आपको पांच चयनकर्ताओं की आवश्यकता नहीं है। इसलिए कोई भी फैसला पूरी चयन समिति की सहमति से ही होता है। तो यह एक सामूहिक निर्णय है। व्यक्तिगत निर्णय नहीं मैं कुछ प्रस्तावित कर सकता हूं लेकिन किसी और को इसे स्वीकार करना होगा। समिति में कोई व्यक्तिगत निर्णय मान्य नहीं होगा।’

उन्हें मेरी कप्तानी पसंद नहीं थी- एमएसके प्रसाद

अंबाती रायडू ने वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए 55 मैचों में 47.0 के औसत से 1694 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। वहीं टी-20 फॉर्मेट में अंबाती रायडू 6 मैचों में 10.5 के औसत से मात्र 42 रन ही बना पाए।

एमएसके प्रसाद ने आगे बात करते हुए बताया कि साल 2005 में उनके और अंबाती रायडू के बीच कोई मतभेद नहीं थे। लेकिन शायद अंबाती रायडू उनकी कप्तानी से खुश नहीं थे। ‘वास्तव में मैं आपको सच बताउंगा 2005 में कुछ भी नहीं हुआ, बिल्कुल कोई मतभेद नहीं है।’

एमएसके प्रसाद ने आगे कहा, ‘देखिए वह कहते हैं कि उन्हें मेरी कप्तानी पसंद नहीं आई, जो कि उचित है। आप जानते हैं कि मैं हर चीज के साथ सख्त हूं फिटनेस में सख्त हूं और हर चीज में सख्त हूं। शायद उन्हें मेरी दिनचर्या या कुछ और पसंद नहीं आया होगा लेकिन यह ठीक है।’

 

 

 

Advertisement