अर्शदीप सिंह नहीं, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बाएं हाथ के इस धांसू तेज गेंदबाज को मिलने वाला है मौका!

अर्शदीप सिंह नहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बाएं हाथ के इस धांसू तेज गेंदबाज को मिलने वाला है मौका!

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टीम में जगह बना सकते हैं- रिकी पोंटिंग

Khaleel_Ahmad (Twitter)
Khaleel_Ahmad (Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर खुलकर बात की है। दोनों टीमें 1991-92 सीजन के बाद पहली बार इस साल नवंबर-दिसंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी। रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार रोहित शर्मा की टीम को सीरीज में 3-1 से हरा देगी।

खलील अहमद को टीम में शामिल करने का सुझाव 

इसके अलावा, पोंटिंग ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम में खलील अहमद का समर्थन किया है। उनके अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टीम में जगह बना सकते हैं।

रिकी पोंटिंग ने क्यों लिया खलील अहमद का नाम?

आपको बता दें कि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज (Khaleel Ahmed) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 संस्करण में 17 विकेट चटकाए थे। गौरतलब है कि पोंटिंग ने पिछले कुछ सालों में खलील को करीब से देखा है, क्योंकि वह 2018 से आईपीएल में दिल्ली फ्रेंचाइजी के हेड कोच रह चुके हैं।

रिकी पोंटिंग ने संजना गणेशन के साथ आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए कहा-

“मुझे लगता है कि खलील अहमद जैसा कोई खिलाड़ी टेस्ट दौरे के लिए टीम में चुना जा सकता है। मुझे पता है कि वह हाल ही में जिम्बाब्वे गया था और वहां (T20I) सीरीज खेली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बाएं हाथ के गेंदबाज का टीम में होना बेहतर होगा।”

बता दें कि खलील अहमद को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में तीन मैच में खेलने का मौका मिला। उन्होंने कुल तीन विकेट लिए और अच्छी फॉर्म में दिखे। इसके अलावा, ऐसी खबरें हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। चयनकर्ता अगर आगामी सीरीज के लिए योजना बनाते हैं, तो अर्शदीप और खलील दोनों को आजमा सकते हैं।

close whatsapp