हरभजन सिंह को नहीं है पंत पर भरोसा, कहा- कार्तिक को मिले प्लेइंग XI में मौका
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।
अद्यतन - नवम्बर 10, 2022 11:37 पूर्वाह्न

10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम प्रबंधन के सामने सेलेक्शन को लेकर काफी दुविधा रहेगी। रोहित शर्मा को दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला लेना होगा। जहां कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि पंत को टीम में जगह मिले, वहीं पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए कार्तिक का समर्थन किया है।
पूर्व ऑफ स्पिनर को लगता है कि, दिनेश कार्तिक की तुलना एमएस धोनी और युवराज सिंह से करना अनुचित है, जिन्होंने इस क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए शानदार काम किया। हरभजन ने कहा कि कार्तिक के पास अनुभव का खजाना है और वह अपने आप में एक महान खिलाड़ी है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि, टीम में इस वक्त एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत और इसी वजह से पंत को टीम में शामिल किया जाए।
दिनेश कार्तिक को लेकर बोले हरभजन सिंह
स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में हरभजन सिंह ने कहा कि, “मेरे हिसाब से हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है। मैं राहुल द्रविड़ के साथ जाऊंगा क्योंकि वो ऋषभ पंत को पसंद करते हैं लेकिन मुझे दिनेश कार्तिक पसंद हैं जो पहले खेल रहे थे। उस नंबर पर बल्लेबाजी करना मुश्किल है। बहुत सारे लोग वो नहीं कर सकते हैं जो धोनी और युवराज ने किया।
भज्जी ने आगे कहा कि, “आप दिनेश कार्तिक की तुलना इन प्लेयर्स से कर रहे हैं। दिनेश कार्तिक भी एक महान प्लेयर हैं जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मेरे हिसाब से उन्हें खिलाना चाहिए। हालांकि टीम को एक और लेफ्ट हैंड बल्लेबाज की जरुरत है।” हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि, इस वर्ल्ड कप में अब तक दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।
वहीं कप्तान रोहित शर्मा के ख़राब फॉर्म के बारे में बात करते हुए, हरभजन ने कहा कि, रोहित शर्मा नॉक आउट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपना कौशल दिखाएंगे। कुछ उसी तरह से जैसे अंडरफायर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में किया था। पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम के लिए रोहित के रनों के महत्व को लेकर भी बात की।