BANW vs INDW: बांग्लादेश के खिलाफ POTM प्रदर्शन के बाद जेमिमा राॅड्रिग्स ने दिया बड़ा बयान 

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में जेमिमा ने 86 रन बनाने के अलावा 4 विकेट भी अपने नाम किए थे

Advertisement

Jemimah Rodrigues (Image Credit- Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेमिमा राॅड्रिग्स से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पूरा समर्पण देखने को मिला था, फिर चाहे वह बल्लेबाजी से हो, गेंदबाजी से हो या फिर क्षेत्ररक्षण। जेमिमा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत की सूत्रधार रहीं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस मैच में पहले जेमिमा ने बल्लेबाजी में करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 86 रनों की पारी खेली, तो उसके बाद गेंदबाजी में 3.1 ओवर में सिर्फ तीन रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं इस मैच में हरफनमौला खेल के लिए जेमिमा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

साथ ही जेमिमा राॅड्रिग्स के इस प्रदर्शन के बाद ही भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच को गंवाने के बाद, दूसरे वनडे मैच को 108 रनों से जीत पाई, और सीरीज को 1-1 से बराबर किया। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 22 जुलाई को ढाका में खेला जाएगा। लेकिन अब मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर जेमिमा ने बड़ा बयान दिया है।

जेमिमा ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के बाद जेमिमा राॅड्रिग्स काफी आत्मविश्वासी नजर आ रही हैं। तो वहीं उन्होंने क्रिकबज की एक खबर के अनुसार कहा- एक चीज जिसके बारे में हमने बात की वह यह है कि हम हार से जल्दी कैसे बाहर निकलें? क्योंकि सीरीज में अभी भी दो मैच बाकी हैं और हम अब भी वापसी कर सकते हैं।

जेमिमा ने आगे अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा- नहीं मुझे नहीं लगता है कि मेरी मानसिकता (निचले क्रम में बल्लेबाजी करना) में कोई ज्यादा बदलाव आया है, मेरी टीम मुझे जरूरत के अनुसार कहीं भी बल्लेबाजी के लिए भेजे, तो मैं वहां बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं।

Advertisement