दसुन शनाका ही नहीं ये तीन पुछल्ले बल्लेबाज भी कर चुके हैं भारत को परेशान, एक ने तो छीन ली थी मुंह से जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

दसुन शनाका ही नहीं ये तीन पुछल्ले बल्लेबाज भी कर चुके हैं भारत को परेशान, एक ने तो छीन ली थी मुंह से जीत

दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 108* रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Sam curran, Dasun Shanaka and Mehdi Hasan Miraz (Image Credit- Twitter)
Sam curran, Dasun Shanaka and Mehdi Hasan Miraz (Image Credit- Twitter)

तीन मैचों की वनडे सीरीज में इस समय भारत और श्रीलंका भिड़ रही हैं। 10 जनवरी को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को श्रीलंका भारत से मिले 374 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत तो नहीं सकी, लेकिन विरोधी टीम के कप्तान दसुन शनाका ने 108* रनों की नाबाद पारी खेल सबका दिल जीत लिया था।

बता दें कि मैच में शनाका एक मुश्किल भरी परिस्थिति में बल्लेबाजी करने आए थे और अंत तक डटे रहे। शनाका की इस पारी को क्रिकेट जगत में फैंस द्वारा काफी सराया गया। वहीं आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन पुछल्ले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में शानदार पारियां खेली हैं।

1) मेहदी हसन मिराज

हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर बांग्लादेश टीम के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज आते हैं, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर महीने में हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 100* रनों की नाबाद पारी खेली थी।

बता दें कि मिराज ने यह पारी खेल, अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गौरतलब है कि 7 दिसंबर को शेरे बांग्ला स्टेडियम मीरपुर में भारत के खिलाफ मेहदी ने 43 गेंदों में आठ चौके और 4 छक्कों की मदद से 100* रनों की नाबाद पारी खेल भारत के मुंह से जीत छीन ली थी।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp