टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में चहल को मौका नहीं देने पर मोहम्मद कैफ ने साधा रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर निशाना

मोहम्मद कैफ ने भारतीय चयनकर्ताओं की भी आलोचना की।

Advertisement

Yuzvendra Chahal, Mohammad Kaif, Rohit Sharma and Rahul Dravid (Image Source: Twitter/BCCI)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में युजवेंद्र चहल को नहीं खिलाकर बहुत बड़ी गलती की, जिसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ी। आपको बता दें, टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में दस विकेट की हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने भारत के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि चहल को मौका नहीं देने का कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बताना चाहिए, क्योंकि हर टीम एक लेग-स्पिनर को अपनी प्लेइंग इलेवन में रखती है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐसा नहीं किया।

भारत ने युजवेंद्र चहल को मौका नहीं देने की कीमत चुकाई: मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ ने स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से कहा: “टीम में लेग-स्पिनरों की अहम भूमिका होती है और हर टीम एक लेग-स्पिनर को जरूर खिलाती है चाहे वह इंग्लैंड हो, ऑस्ट्रेलिया हो या फिर दक्षिण अफ्रीका। अगर आप आईसीसी की गेंदबाजी रैंकिंग पर नजर डालें, तो आप पाएंगे कि चार से पांच लेग-स्पिनर टॉप-10 में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया में फिंगर स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। वहां उछाल है इसलिए कलाई के स्पिनरों को मौका दिया जाता है।

मुझे लगता है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में युजवेंद्र चहल को नहीं खिलाना भारत की बहुत बड़ी गलती थी। इसके पीछे का कारण तो अब केवल रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ही बता सकते हैं।” उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए आईपीएल के प्रदर्शन से प्रभावित होकर टीम चयन करने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की भी आलोचना की।

मोहम्मद कैफ ने अंत में कहा: “वरुण चक्रवर्ती को पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया था, क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट से पहले आयोजित आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। हमारे चयनकर्ता आईपीएल के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हो जाते हैं कि वे गलतियां कर बैठते हैं। चहल को पिछले साल भी नहीं खिलाया, और इस साल भी उन्हें पूरे टूर्नामेंट के लिए बेंच पर रखा गया, जो समझ से परे था जबकि उन्होंने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था।”

Advertisement