वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर इंग्लिश खिलाड़ी मोईन अली की तरफ से आया चौकाने वाला बयान

मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट को बचाने के लिए जल्द-जल्द कुछ कदम उठाने पड़ेंगे नहीं तो हम इस फॉर्मेट को खो देंगे - मोईन अली

Advertisement

Moeen Ali (Photo by Simon Marper – Getty Inages)

वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर पिछले कुछ महीनों में लगातार विश्व क्रिकेट में चर्चा देखने को मिल रही है। जिसमें तमाम पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने क्रिकेट के इस ऐतिहासिक फॉर्मेट को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। दरअसल जुलाई महीने में बेन स्टोक्स के अचानक वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से इस चर्चा को बल मिला कि क्या वनडे फॉर्मेट अब टी-20 और टेस्ट के मुकाबले काफी कमजोर पड़ गया है।

Advertisement
Advertisement

जिसको लेकर अब इंग्लैंड टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने भी अपने विचार व्यक्त किए हैं। उनके अनुसार वनडे फॉर्मेट को लेकर आने वाले समय में खिलाड़ी अधिक अपनी दिलचस्पी को नहीं दिखायेंगे। यह फॉर्मेट अब काफी लंबा दिखाई देने लगा है, जिसके चलते इसे अधिक महत्व शायद ही खिलाड़ियों की तरफ से दिया जाए।

बता दें कि जब बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट से अपने अचानक संन्यास लेने का फैसला किया था, तो उन्होंने कहा था कि लगातार तीनों ही फॉर्मेट में खेलने उनके लिए आसान काम नहीं है। जिसके चलते वह अब वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह रहे है ताकि वह मानसिक और शारीरिक तौर पर खुद को बाकी 2 फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से फिट रख सकें।

वनडे इतिहास शायद अब किताबों के पन्नों में जाने वाला है

मोईन अली का ESPN क्रिकइंफो में छपे बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि, मेरे अनुसार इस समय यह फॉर्मेट बिल्कुल भी दिलचस्पी भरा नहीं दिख रहा है। मुझे लगता है कि इसको लेकर कुछ किया जाना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में वनडे फॉर्मेट पूरी तरह से विश्व क्रिकेट से गायब हो जाएगा। आपके पास इस समय टी-20 क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के रूप में 2 शानदार फॉर्मेट हैं और उसके बीच में 50 ओवर फॉर्मेट खेलना काफी मुश्किल दिख रहा है।

अली ने अपने बयान में आगे कहा कि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस समय 3 फॉर्मेट हैं और सभी में आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है। लेकिन मेरी चिंता यहा है कि इसके अलावा भी कई और टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते आने वाले समय में हम और भी खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट अलविदा कहते हुए देखेंगे।

Advertisement