कोहली नहीं… यह खिलाड़ी KKR के खिलाफ मैच में रजत पाटीदार की जगह करेगा RCB की कप्तानी
17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में महत्वपूर्ण मैच खेला जाना है।
अद्यतन - May 14, 2025 11:24 am

आईपीएल 2025 17 मई से वापस से शुरू हो रहा है। भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से टूर्नामेंट को थोड़े समय के लिए रोक दिया गया था। 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में महत्वपूर्ण मैच खेला जाना है।
दोनों ही टीमों को यह मैच जीतना जरूरी है, अगर उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो। हालांकि इस मैच से पहले आरसीबी को बड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
चोटिल है रजत पाटीदार
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान रजत पाटीदार को उंगली में चोट लग गई थी और अभी वह उसी से उबर रहे हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रजत पाटीदार को इस चोट से ठीक होने के लिए थोड़ा और समय लगेगा। सस्पेंशन के दिन आरसीबी को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेलना था और रजत पाटीदार इसमें भाग नहीं लेने वाले थे।
पाटीदार की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को आरसीबी टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। अभी इसको लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है कि कोलकाता के खिलाफ मुकाबले को रजत मिस करेंगे या नहीं लेकिन, अगर ऐसा होता है तो यह देखना जरूरी होगा कि उनकी जगह कौन आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आता है?
रजत पाटीदार के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोटिल हैं और उनका इस टूर्नामेंट में आगे खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। अगर रजत पाटीदार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच को मिस करते हैं तो जितेश शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है आरसीबी टीम
आरसीबी ने अभी तक आईपीएल 2025 में 11 मैच में 8 में जीत दर्ज की है और टीम अंक तालिका में 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो टीम के 12 मैच में 11 अंक है और वह छठवें स्थान पर है।
अगर कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच हार गए तो वह प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो जाएंगे। अभी तक तीन टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। उनके नाम है चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद।