नॉटिंघम में क्या आज के दिन बनेगा खेलने का मौसम? - क्रिकट्रैकर हिंदी

नॉटिंघम में क्या आज के दिन बनेगा खेलने का मौसम?

नॉटिंघम का मौसम कई बार टेस्ट मैच के दौरन खलल डाल चुका है।

(Photo Source: Getty Images)
(Photo Source: Getty Images)

इंडिया-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है, लेकिन नॉटिंघम का मौसम दोनों टीमों का साथ नहीं दे रहा है। जिसके चलते दूसरे और तीसरे दिन का खेल सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, दूसरी ओर चौथा दिन भी बारिश बाधा बन सकती है और मैच का मजा खराब कर सकती है।

कैसा रहेगा नॉटिंघम चौथे दिन का मौसम?

इस टेस्ट मैच कई ओवर मौसम के भेंट चढ़ गए हैं, कभी खराब रोशनी, तो कभी होती बारिश ने इस मैच से रोमांच को गायब कर दिया है। वहीं 22 गज पर होती बारिश ने खिलाड़ियों और फैन्स को भी काफी परेशान किया है. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा निकाला।

*नॉटिंघम में आज दूसरे और तीसरे दिन के मुकाबले मौसम रह सकता है बेहतर।
*आज मैच के शुरूआत सेशन में मौसम रहेगा साफ।
*इंग्लैंड के समय के हिसाब से दोपहर 12 बजे छा जाएंगे बादल।
*लेकिन आखिरी सेशन में बिगड़ सकता है मौसम।
*4 बजे के आसपास हो सकती है फिर से बारिश।
*इस समय 50प्रतिशत है बारिश की उम्मीद।
*ऐसे में पूरे ओवर का खेल होना थोड़ा मुश्किल।

फिलहाल नॉटिंघम टेस्ट में क्या चल रहा है?

फिलहाल आज नॉटिंघम टेस्ट में आज चौथे दिन का खेल होगा, इससे पहले पिछले 3 दिनों में मेहमान टीम और मेजबान टीम के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली है। भारत ने भी मुकाबले में बल्ले और गेंद से दम दिखाया है, वहीं मैच में अब तक सिर्फ इंग्लिश गेंदबाज ही चल पाए हैं।

*तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 25\0
*इंग्लैंड फिलहाल 70 रनों से है पीछे।
*इससे पहले भारत ने पहली पारी में बनाए थे 278 रन।
*जडेजा और राहुल ने खेली थी अर्धशतकीय पारी।
*विराट शून्य रन पर हुए थे आउट।
*इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने किया था शानदार प्रदर्शन।
*एंडरसन ने लिए थे 4 विकट, तो ओली के खाते में आए थे 5 विकेट।

close whatsapp