नवंबर 1- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Advertisement

Shaheen Afridi, Sachin Tendulkar and Paul Stirling. (Image Source: Getty Images)

1. विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर दैनिक जागरण ने लिख दिया कुछ ऐसा जिसको देख फैंस ने की शर्मनाक हरकत

दैनिक जागरण न्यूजपेपर ने विराट कोहली की तुलना रोहित शर्मा से की थी जो कई फैंस को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने एक शर्मनाक हरकत की। विराट कोहली के फैंस ने दैनिक जागरण मीडिया को Boycott किया और उन्होंने न्यूज़पेपर की कॉपी को जला दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement
Advertisement

2. शाहीन शाह अफरीदी ने रच दिया इतिहास, इस उपलब्धि को सबसे तेज किया हासिल

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 100 वनडे विकेट लेने वाले वो सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. मैंने कभी नहीं कहा कि Jasprit Bumrah अच्छे गेंदबाज नहीं है: अब्दुल रज्जाक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अच्छे गेंदबाज नहीं थे। कुछ समय पहले रज्जाक एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह को बेबी बाॅलर कहा था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंद कर सेमीफाइनल की उम्मीद रखी जिंदा, शाकिब की सेना वर्ल्ड कप से बाहर

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 31 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवरों में 204 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद पाकिस्तान ने 32.3 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. Cricket World Cup 2023: Match-32, NZ vs SA Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 32वां मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए 6 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। वहीं न्यूजीलैंड 6 मैच में 4 जीत और 8 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आयरलैंड ने खेला बड़ा दांव…! Paul Stirling को सौंपी White-Ball क्रिकेट की कप्तानी

आयरलैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर राउंड का हिस्सा थी, लेकिन वे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। हालांकि, आयरलैंड टीम ने आगामी चार सालों में होने वाले व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट के लिए अपनी कमर कस ली है। दरअसल, क्रिकेट आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को व्हाइट-बॉल क्रिकेट का परमानेंट कप्तान नियुक्त कर दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर को होगा Sachin Tendulkar की प्रतिमा का अनावरण, ये दिग्गज रहेंगे मौजूद..

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने दो दशक तक अपने शानदार खेल से फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आए हैं। अपने पूरे करियर के दौरान मास्टर ब्लास्टर ने युवाओं को क्रिकेट को भविष्य चुनने की प्रेरणा दी। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को ट्रिब्यूट देने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में उनकी प्रतिमा बनाई गई है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन वानखेड़े स्टेडियम में दिग्गज सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. कहीं आपने भी तो भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट 11,000 रुपए में तो नहीं खरीद लिए?

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है और उन्होंने अभी तक अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। भारत ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 6 मैच खेले हैं और सभी 6 मुकाबलों को उन्होंने जीता है। इस बीच, 5 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में Alex Gidman को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलेक्स गिडमैन (Alex Gidman) को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम में नया सहायक कोच नियुक्त किया गया है। आपको बता दें, इससे पहले पूर्व क्रिकेटर काउंटी क्रिकेट में केंट टीम के लिए बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं। अब वह इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में Jon Lewis के साथ काम करते हुए नजर आएंगे, जो फिलहाल टीम के हेड कोच हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. शाहीन शाह अफरीदी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाना चाहिए था: इरफान पठान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ 9 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) मिलना चाहिए था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement