Social Media Trends

Social Media Trends: जाने 17 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं

Social Media Trends
Social Media Trends

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। युवा सरफराज खान और ध्रुव जुरेल पहली बार BGT का हिस्सा बने हैं और उनके लिए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। सीरीज शुरू होने से पहले दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ तस्वीरें व वीडियो साझा की हैं। जिसमें वे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

वहीं लगभग एक साल के बाद मोहम्मद शमी फिर से प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं। हाल ही में उन्होंने बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ सात विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अब शमी ने अपनी शानदार वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

इसके अलावा भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर क्रिकेट जगत से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और बधाई संदेश प्राप्त हुए हैं। सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, इरफान पठान, हरभजन सिंह समेत सक्रीय क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

वहीं भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वाइफ देविशा के लिए एक प्यारा पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे घर, मेरे शांत, मेरे मूर्ख, मेरे साहसिक कार्य, मेरे सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम और चीयरलीडर को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपके साथ होने पर, हर सपना साकार होने लगता है और संभावनाएं असीमित लगती हैं। हर दिन आपके लिए आभारी हूं। आपसे बेहद प्यार है।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

 

close whatsapp