Social Media Trends: जाने 17 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल
भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं
अद्यतन - नवम्बर 17, 2024 4:56 अपराह्न
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। युवा सरफराज खान और ध्रुव जुरेल पहली बार BGT का हिस्सा बने हैं और उनके लिए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। सीरीज शुरू होने से पहले दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ तस्वीरें व वीडियो साझा की हैं। जिसमें वे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
वहीं लगभग एक साल के बाद मोहम्मद शमी फिर से प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं। हाल ही में उन्होंने बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ सात विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अब शमी ने अपनी शानदार वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
इसके अलावा भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर क्रिकेट जगत से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और बधाई संदेश प्राप्त हुए हैं। सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, इरफान पठान, हरभजन सिंह समेत सक्रीय क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
वहीं भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वाइफ देविशा के लिए एक प्यारा पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे घर, मेरे शांत, मेरे मूर्ख, मेरे साहसिक कार्य, मेरे सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम और चीयरलीडर को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपके साथ होने पर, हर सपना साकार होने लगता है और संभावनाएं असीमित लगती हैं। हर दिन आपके लिए आभारी हूं। आपसे बेहद प्यार है।’
A very happy birthday to @iamyusufpathan! Wishing u health, happiness & prosperity always! Cheers pic.twitter.com/JFOhSlvmHV
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 17, 2024
Happy Birthday @iamyusufpathan khush raho Abaad raho. Have a great day
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 17, 2024
Never let anyone come between the bond of brothers. A brother is a guiding angel, always protecting and supporting you. Love you, Lala! @iamyusufpathan pic.twitter.com/MQxzYg3LqQ
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 17, 2024
Happy birthday @iamyusufpathan bhai stay blessed always 🎂🎉🙌 pic.twitter.com/kgmYSHK8nL
— Rahul Sharma (@ImRahulSharma3) November 17, 2024
Wishing you a very happy birthday, @iamyusufpathan. Just like your batting, I hope your celebrations go big!
Enjoy your special day, Yusuf!— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 17, 2024
Wishing a very Happy Birthday to the 2007 ICC World T20 & 2011 ICC World Cup winner, Yusuf Pathan 🎂👏#TeamIndia | @iamyusufpathan pic.twitter.com/4ECvaj7j8p
— BCCI (@BCCI) November 17, 2024
There's something about this city that doesn't let you leave! #NewYorkCity pic.twitter.com/Pff7XN5kv3
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 17, 2024