नवंबर 19- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Advertisement

Rohit Sharma, World Cup Trophy and Pat Cummins. (Image Source: ICC)

1. “भारत प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा” – पूर्व हेड कोच की बड़ी भविष्यवाणी

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और हेड कोच रवि शास्त्री का मानना ​​​​है कि 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया फेवरेट्स होगी। रवि शास्त्री ने बताया कि भारत ने टूर्नामेंट में अब तक कितना अच्छा खेला है, लीग स्टेज में अजेय रहा और फिर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया। उनका मानना ​​है कि भारत आसानी से ट्रॉफी अपने नाम कर सकता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement
Advertisement

2. “मैं एक अच्छा पिच रीडर नहीं हूं, लेकिन….”- अहमदाबाद की पिच को लेकर बोले पैट कमिंस

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेलाजाने वाला है। दोनों टीमें रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पहले नरेंद्र मोदी पिच का मुआयना किया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. ‘Chaalu kar bhai jaldi’, प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले रोहित शर्मा ने ये क्या बोल दिया?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं। इस महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। आपको बता दें, हिटमैन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई मौकों पर हाजिरजवाबी के लिए जाना जाता है। अहमदाबाद में भी रोहित का ऐसा ही अंदाज सामने आया और अपने एक फनी कमेंट से वहां मौजूद सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. CWC 2023: “फैंस को चुप कराने में…”- फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने लिया भारतीय फैंस से पंगा

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि उनकी टीम को पता है कि इस मैच में फैंस का सपोर्ट एकतरफा होगा, इसलिए उनका उद्देश्य भारतीय फैंस को चुप कराना है। उन्होंने कहा भारतीय फैंस को चुप कराने से ज्यादा मजा किसी चीज में नहीं आएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की कमान संभालेंगे नजमुल हुसैन शान्तो; शाकिब से छीन सकती है कप्तानी?

नजमुल हुसैन शांतो न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने नजमुल हुसैन शांतो को न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान नियुक्त करने की घोषणा 18 नवंबर को की है। वह बांग्लादेश के लिए 13वें टेस्ट कप्तान की भूमिका निभाएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले तमाम क्रिकेट फैंस अहमदाबाद में 500 फुट का तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। तमाम लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ]इससे पहले 18 नवंबर को अहमदाबाद में क्रिकेट फैंस ने 19 नवंबर को होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच से पहले 500 फुट लंबा तिरंगा लहराया जिसके साथ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का छोटा वर्जन भी था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. वर्ल्ड कप फाइनल से पहले इमोशनल हुए हार्दिक, टीम इंडिया ने खुद शेयर किया ऑलराउंडर का वीडियो

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि इस मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को एक शानदार संदेश भेजा है। वह खुद तमाम भारतीय फैंस की तरह यही चाहते हैं कि इस बार टीम फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करें और इस बार यह ट्रॉफी अपने नाम करें। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. CWC 2023: अगर बारिश हुई तो क्या होगा? जानें IND vs AUS फाइनल के लिए अहमदाबाद के मौसम और पिच का हाल?

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन को जानने के साथ-साथ मौसम की स्थिति और पिच की जानकारी के लिए दुनिया भर के फैंस उत्सुक होंगे। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दिन अहमदाबाद में मौसम साफ रहेगा और 32 डिग्री सेल्सियस के उच्चतम तापमान के साथ साफ धूप खिलने की उम्मीद है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. “भारत सिर्फ अपनी गलतियों से मैच हार सकता है” – वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को लेकर बोले युवराज सिंह

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और वर्ल्ड चैंपियन युवराज सिंह का मानना ​​है कि अगर मेन इन ब्लू अपनी क्षमता से खेलते हैं और अपने फॉर्म को जारी रखते हैं, तो वे 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल आसानी से जीत जाएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. वनडे वर्ल्ड कप 2023: पिच विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम, मेगा फाइनल से पहले मामला फिर गरमाया

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। फाइनल से 48 घंटे पहले जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच तैयार की जा रही थी तब एटकिंसन वहां मौजूद नहीं थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. मोहम्मद शमी ‘एक्सप्रेस’ ने बनाया ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को तोड़ने का खास प्लान!

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी की चमक के आगे, बुमराह और सिराज गायब से नजर आए। भले ही शमी ने इस टूर्नामेंट में इन दोनों गेंदबाजों के मुकाबले कम मैच खेले हो, लेकिन फिर भी शमी के खाते में सबसे ज्यादा विकेट हैं। दूसरी ओर अब रफ्तार के इस सौदागर ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की तैयारी शुरू कर दी है, जिसकी तस्वीर खुद तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement