नवंबर 7- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Advertisement

Cricket world (Image Credit- Twitter)

1. ODI World Cup 2023: पूर्व पाकिस्तानी कप्तानों ने Angelo Mathews के टाइम आउट पर रखी अपनी राय

श्रीलंंका और बांग्लादेश के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मैच कल 6 नवंबर, सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। तो वहीं इस मैच में श्रीलंकाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को आउट दिया जाना काफी बड़ा चर्चा का विषय रहा। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस मसले पर अपनी राय रखी। तो वहीं अब मैथ्यूज के आउट होने पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक ने अपनी राय दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

Advertisement
Advertisement

2. CWC 2023: एंजेलो मैथ्यूज ने टाइम आउट विवाद पर किया बड़ा खुलासा

श्रीलंका के सीनियर ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने 6 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच में उन्हें टाइम आउट करार देने वाले ऑन-फील्ड अंपायरों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. विजय रथ पर सवार टीम इंडिया का हुआ शानदार स्वागत, आप खुद देख लो ये नजारा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया लगातार जीत की कहानी लिख रही है, जहां अभी तक भारतीय टीम कुल 8 मैच अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में हर कोई चाहता है की टीम अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच भी जीतकर सेमीफाइनल मुकाबला खेले, दूसरी ओर अब हर जगह भारतीय टीम का शानदार तरीके से स्वागत किया जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. AUS vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, दोनों टीमों ने किए बड़े बदलाव

AUS vs AFG: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 7 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 7 मैच में 5 जीत और 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान और अफगानिस्तान 7 मैच में 4 जीत और 8 अंक के साथ छठे पायदान पर है। दोनों ही टीमें अभी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. जब खुद क्रिकेट के भगवान ने अफगानिस्तान टीम को बताया, ऑस्ट्रेलिया को हराने का प्लान

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम ने अपने प्रदर्शन से पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है, जहां ये टीम एक के बाद एक जीत अपने नाम करती गई। जिसके बाद टीम के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें कायम है, जो इस देश के हर फैन के लिए गर्व की बात है। इस बीच टीम के अभ्यास सत्र से कुछ तस्वीरें आई हैं, जो आपको भी काफी पसंद आएंगी। (पढ़ें पूरी खबर)

6. AUS vs AFG: जाने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं Steve Smith

ICC Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मैच आज 7 नवंबर, मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में अफगान टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिडिल ऑर्डर के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नहीं खेल रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7. Timed Out के जरिए आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने रखा अपना पक्ष

6 नवंबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मुकाबले में श्रीलंका को बांग्लादेश ने तीन विकेट से हराया। इस मैच में एक अजीबोगरीब घटना घटी। श्रीलंकाई टीम के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को Timed Out की वजह से आउट करार दिया गया। इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज बिना गेंद खेले आउट हो गए। दरअसल जैसे ही सदीरा समरविक्रमा आउट हुए उसके तुरंत बाद एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर पहुंच गए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

8. कंगाली में आटा गीला! वर्ल्ड कप से बाहर हुई बांग्लादेश को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर

भारत में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट से बाहर हुई बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लग गया है। बता दें कि जारी टूर्नामेंट से टीम के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बाहर हो गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9. हेजलवुड ने अपनी टीम को दिलाई पहली सफलता, रहमानुल्लाह गुरबाज़ को वापस दिखाई पवेलियन की राह

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया> अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

10. AlterG ‘Anti-Gravity’ ट्रेडमिल के बारे में जाने यहां, जिसको बनाया NASA के लिए गया था और NCA में ऋषभ पंत कर रहे इसका उपयोग

पिछले साल दिसंबर महीने में भारतीय टीम के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उन्हें इस कार दुर्घटना में काफी चोट आई थी। हालांकि मुंबई में उनकी सर्जरी हुई और इस समय वो पहले से काफी अच्छे हैं। इस समय ऋषभ पंत अपनी चोट से उबर रहे हैं। बता दें, ऋषभ पंत फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

Advertisement