Cheteshwar Pujara तो चले गए हैं इंग्लैंड, IPL नहीं काउंटी क्रिकेट से है ज्यादा प्यार

बल्लेबाज Cheteshwar Pujara ने अपने फैन्स को दी बड़ी अपडेट।

Advertisement

Cheteshwar Pujara (Image Credit- Instagram)

Cheteshwar Pujara का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जिनकी अचानक टीम इंड़िया से छुट्टी हुई थी। लेकिन उसके बाद भी पुजारा ने हार नहीं मानी और वो घरेलू क्रिकेट में मेहनत करते गए। अब एक तरफ जनता IPL की दीवानी हो रही है, तो दूसरी ओर पुजारा इंग्लैंड चले गए हैं।

Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया से आखिरी बार कब खेले थे Cheteshwar Pujara ?

Cheteshwar Pujara को टीम इंडिया से खेले करीब 1 साल होने वाला है, जहां इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। ये मुकाबला WTC का फाइनल था, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था और टीम इंडिया को उसमें हार मिली थी। बस उसके बाद पुजारा की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई और इस साल रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन दमदार रहा था। लेकिन उसके बाद भी पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज के लिए नहीं चुना गया और युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया।

Cheteshwar Pujara और उनका काउंटी क्रिकेट से प्रेम…

*बल्लेबाज Cheteshwar Pujara ने अपने फैन्स को दी बड़ी अपडेट।
*काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच गए हैं बल्लेबाज पुजारा।
*बल्लेबाजी अभ्यास की रील वीडियो की है पुजारा ने इंस्टा पर पोस्ट।
*तो उनकी टीम यानी की Sussex ने भी शेयर की है कुछ तस्वीरें।

ये रील शेयर की है बल्लेबाज Cheteshwar Pujara ने

उनकी टीम की तरफ से भी डाला गया है पोस्ट

Karun Nair भी इंग्लैंड में हैं इस वक्त

जी हां, पुजारा के अलावा टीम इंडिया से खेल चुके बल्लेबाज Karun Nair भी इस वक्त में इंग्लैंड में हैं, जहां वो Northamptonshire टीम का हिस्सा हैं। साल 2023 में वो LSG टीम के साथ जुड़े थे केएल राहुल के चोटिल होने के बाद, लेकिन इस साल उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और उसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया था। साथ ही इस साल के IPL के लिए सरफराज खान को भी किसी ने नहीं खरीदा था और 2023 तक वो दिल्ली टीम का हिस्सा थे।

Advertisement