BAN vs IND: राहुल द्रविड़ के लिए अब चयन करना आसान हो जाएगा: मोहम्मद कैफ

14 दिसंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है।

Advertisement

Rahul Dravid and Mohammad Kaif (Pic Source-Twitter)

14 दिसंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। तमाम प्रशंसक इस टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें मेजबान बांग्लादेश ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।

Advertisement
Advertisement

अब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी। हालांकि टीम में इस समय कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और यह उनके लिए चिंता का विषय है। इसी के चलते कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को भी भारतीय टीम में जगह मिली है।

चोटिल होने की वजह से कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि भारतीय मैनेजमेंट यही दुआ कर रही होगी कि रोहित शर्मा पूरी तरीके से ठीक हो जाए और दूसरे टेस्ट में वापसी करें। पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का मानना है कि रोहित शर्मा की अनुपलब्धता में हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए काम काफी आसान हो जाएगा।

मोहम्मद कैफ की माने तो रोहित शर्मा का अनुभव और उनकी कप्तानी को इस सीरीज में काफी मिस किया जाएगा लेकिन उनका यह भी कहना है कि रोहित शर्मा की अनुपलब्धता में सलामी बल्लेबाजों को चुनना थोड़ा आसान हो जाएगा। बता दें, दूसरे वनडे के दौरान कैच लेते समय रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वो इसी वनडे में बाद में बल्लेबाजी करने भी आए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

राहुल द्रविड़ अब आसानी से ओपनरों को चुन सकते हैं: मोहम्मद कैफ

पहले मुकाबले से पहले मोहम्मद कैफ ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क में कहा कि, ‘अगर रोहित वहां होते तो दो ओपनरों को चुनने में काफी परेशानी होती क्योंकि केएल राहुल भी आपके पास मौजूद है और शुभमन गिल भी। अब जब रोहित शर्मा यहां नहीं है तो सब चीजें काफी अच्छी तरह से समझ में आ रही है। गिल और राहुल टीम की ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। तीसरे नंबर पर पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली होंगे।

पांचवे पर श्रेयस अय्यर और 6वें पर ऋषभ पंत आएंगे। इसके बाद अश्विन और बाकी गेंदबाजों को खेलते हुए देखा जाएगा। अब जब रोहित नहीं है तो द्रविड़ के लिए चयन करना थोड़ा आसान हो गया है।’

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कैफ ने आगे कहा कि, ‘ जब से रोहित शर्मा कप्तान बने हैं तब से उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बड़े टूर्नामेंट जैसे एशिया कप और वर्ल्ड कप को हटा दिया जाए तो उनकी कप्तानी काफी सराहनीय है। ऐसे ही विराट के साथ भी था जब वो कप्तान थे। उन्होंने भी अपनी कप्तानी में सभी द्विपक्षीय सीरीज जीती थी। लोग रोहित की कप्तानी से नाखुश है लेकिन सभी चीजों को मिलाकर उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है।

क्रिकेट में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। इस वर्ल्ड कप में भी हमने 4 मैच जीते थे। दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड से हारी, इंग्लैंड भी आयरलैंड से हारी। चाहे कुछ भी हो मैं रोहित को बेहतरीन कप्तान कहूंगा।’

Advertisement