‘कोच तो कोच, अब तो कप्तान..’: अजय जडेजा ने धोए बहती गंगा में हाथ

न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक लेने पर राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को पूर्व क्रिकेटरों से सुननी पड़ रही है खरी-खोटी।

Advertisement

Ajay Jadeja, Rahul Dravid and Rohit Sharma (Image Source: Twitter/BCCI)

ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से भारत की निराशाजनक निकासी के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा का ब्रेक लेना पूर्व क्रिकेटरों को कुछ रास नहीं आ रहा है। दरअसल, द्रविड़ और रोहित के अलावा केएल राहुल और विराट कोहली समेत कुछ भारतीय खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है, जिसे लेकर कई दिग्गज सवाल उठा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

पहले भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बार-बार ब्रेक लेने के लिए राहुल द्रविड़ की खिंचाई की, और अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने कप्तान रोहित शर्मा पर कड़ा प्रहार किया है। अमेजन प्राइम वीडियो पर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डॉल के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेकर फ्रेंचाइजी लीग के लिए खुद को तरोताजा रखने वाले क्रिकेटरों पर चर्चा के दौरान अजय जडेजा ने रोहित शर्मा पर बार-बार ब्रेक लेने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है।

अजय जडेजा ने लगातार ब्रेक लेने के लिए रोहित शर्मा पर कटाक्ष किया

अजय जडेजा ने प्राइम वीडियो पर कहा: “अगर कोई युवा क्रिकेटर देश के लिए नहीं खेल रहा है, तो उसके पास दुनिया भर में जाने और टी-20 लीग में खेलकर अनुभव हासिल करने का मौका है। लेकिन अगर कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है और टीम को उसकी जरूरत है, और ये लोग फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले रहे हैं, तो फिर यह समस्या है, खासकर भारत में, क्योंकि हम भावुक लोग हैं।

मैं जानता हूं कि ऐसा नहीं होगा, लेकिन यह स्वाभाविक है। अगर मैं 22 साल का होता और मुझे दुनिया घूमने का मौका मिलता, तो शायद मैं कहता कि मैं बांग्लादेश दौरे से ब्रेक लेना चाहता हूं या मैं उन दौरों पर नहीं जाऊंगा जो रोमांचक नहीं हैं। क्योंकि कोई भी क्रिकेटर दुनिया की सबसे बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने से चूकने वाला नहीं है।

लेकिन इससे नुकसान तो छोटी टीमों को होगा, और दुनिया में तो अभी और भी बहुत सी छोटी टीमें हैं। अब सहयोगी देश क्रिकेट में बेहतर हो रहे हैं, इसलिए आपके पास अधिक दौरे होंगे और आप देखना खिलाड़ी और अधिक ब्रेक ले रहे होंगे। आप खिलाड़ियों की तो छोड़िए, इस समय तो कप्तान भी ब्रेक पे ब्रेक ले रहे हैं।”

Advertisement