कुसल मेंडिस के अर्धशतक पर भारी पड़ी टिम सीफर्ट की आक्रामक पारी; न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज की अपने नाम

श्रीलंका का न्यूजीलैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा, क्योंकि उन्हें तीनो सीरीजों में मात झेलनी पड़ी।

Advertisement

New Zealand Won the T20I series (Image Source: Twitter)

न्यूजीलैंड ने टिम सीफर्ट की आक्रामक पारी के बदौलत 8 अप्रैल को क्वीन्सटाउन में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक T20I मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से मात दी। यह क्वीन्सटाउन में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की मेंस T20I क्रिकेट में अब तक की पहली जीत है, और इसके साथ ही मेजबान टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

Advertisement
Advertisement

टिम सीफर्ट की 48 गेंदों में 88 रनों की तूफानी पारी से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 48 गेंदों में 73 रन बनाकर श्रीलंका को 182-6 का स्कोर खड़ा करने में मदद की थी। इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड टीम ने एक गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट की जीत दर्ज की।

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को लौटाया खाली हाथ

टिम सीफर्ट को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और साथ उन्हें तीन T20I मैचों में 167 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया। आपको बता दें, श्रीलंका का न्यूजीलैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा, क्योंकि मेहमान टीम को टेस्ट, वनडे और T20I तीनो सीरीजों में मात झेलनी पड़ी। हालांकि, श्रीलंका टीम इस न्यूजीलैंड दौरे पर पहले T20I का सुपर ओवर जीतने में कामयाब रही।

अगर तीसरे और अंतिम T20I की बात करे, तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस (73) के शानदार अर्धशतक और पथुम निसंका (25), कुसल परेरा (33), धनंजय डी सिल्वा (20) और दासुन शनाका (15) के योगदान की बदौलत एक अच्छा स्कोर पोस्ट किया। वहीं कीवी टीम के लिए बेन लिस्टर ने दो विकेट चटकाएं, जबकि एडम मिल्ने और ईश सोढ़ी को एक-एक सफलता मिली।

वहीं दूसरी ओर, जीत के लिए 183 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने सीफर्ट और टॉम लैथम (31) के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बदौलत अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर T20I सीरीज अपने नाम की। लहिरू कुमारा ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि महेश थीक्षणा और प्रमोद मदुषण ने एक-एक विकेट लिया।

यहां देखिए श्रीलंका के खिलाफ कीवी टीम की जीत पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

https://twitter.com/visheshtaaa_j15/status/1644572897820950528

 

Advertisement