न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में रह सकती है, यह संभावित Dream11 टीम

न्यूजीलैंड के पास साल 2015 के वनडे वर्ल्ड फाइनल में मिली हार का ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का यह शानदार मौका है।

Advertisement

Kane Williamson & Aaron Finch (Photo Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला 2 पड़ोसी देश न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के यहां तक के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-12 के पहले मैच में हार का सामना करने के बाद कीवी टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए सेमीफाइनलम में अपनी जगह को पक्का किया। जहां पर टीम का मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ था और इस मैच में कीवी टीम ने शानदार जीत हासिल करते पहली बार फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए तो उनका भी फाइनल तक का सफर काफी शानदार रहा है। जिसमें टीम ने सुपर-12 में सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना किया। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ सेमी-फाइनल मुकाबले में जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की उसमें वही पुरानी टीम की झलक साफतौर पर देखने को मिली जिसने लंबे समय तक क्रिकेट जगत में अपना दबदबा कायम रखा।

मैच जानकारी

फाइनल – न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

स्थान – दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

दिन और समय – 14 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

दुबई के मैदान में खेले जाने वाले इस फाइनल मैच में भी ओस की काफी अहम भूमिका देखने को मिलेगी। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करना चाहेगी।

संभावित अंतिम एकादश

न्यूजीलैंड

इस अहम मुकाबले को लेकर न्यूजीलैंड की संभावित एकादश को लेकर बात की जाए तो टीम में एक बदलाव साफतौर पर देखने को मिलेगा। जिसमें डीवोन कॉन्वे के चोटिल होकर बाहर हो जाने के बाद अब उनकी जगह पर टिम सेफर्ट को टीम में शामिल किया जाएगा।

संभावित एकादश – मार्टिन गुप्टिल, डारेल मिचल, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिम्मी नीशम, मिचल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम की फाइनल मुकाबले को लेकर संभावित एकादश की बात की जाए तो उसमें किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है। लेकिन इस मैच में टीम को अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार के साथ खेलने उतरना होगा।

संभावित एकादश – डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

संभावित Dream11 टीम

टिम सेफर्ट, डेविड वॉर्नर (कप्तान), स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, डारेल मिचल (उपकप्तान), मिचल मार्श, जिम्मी नीशम, मिचल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा, ईश सोढ़ी।

Advertisement