NZ vs ENG, 3rd Test: Day 2: पहली पारी में 143 पर सिमटी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ने बनाई 340 रनों की बढ़त - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs ENG, 3rd Test: Day 2: पहली पारी में 143 पर सिमटी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ने बनाई 340 रनों की बढ़त

न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 347 रन बनाए।

NZ vs ENG (Photo Source: Getty Images)
NZ vs ENG (Photo Source: Getty Images)

NZ vs ENG, 3rd Test: Day 2: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जा रहा है। खेल के पहले दिन मेजबान टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए थे। दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी में 347 पर सिमटी। वहीं, इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 143 पर ऑलआउट हो गई।

दिन के अंत तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। टीम ने 340 रनों की बढ़त बना ली है। आइए आपको दूसरे दिन के खेल का हाइलाइट्स बताते हैं-

मिचेल सैंटनर ने खेली 76 रन की पारी

पहले दिन के खेल के बाद मिचेल सैंटनर (50*) और विलियम ओरुर्के (0*) नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। दूसरे दिन सैंटनर ने शानदार खेल बरकरार रखा और 117 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली। वह मैथ्यू पॉट्स के खिलाफ आउट हुए और न्यूजीलैंड की पारी 347 पर सिमटी।

NZ vs ENG: पहली पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के स्कोर पर डालें नजर-

  • टॉम लैथम- 63 (135) मैथ्यू पॉट्स के खिलाफ आउट
  • विल यंग- 42 (92) गस एटकिंसन के खिलाफ आउट
  • केन विलियमसन- 44 (87) मैथ्यू पॉट्स के खिलाफ आउट
  • रचिन रवींद्र- 18 (25) ब्रायडन कार्स के खिलाफ आउट
  • डेरिल मिचेल- 14 (32) गस एटकिंसन के खिलाफ आउट
  • टॉम ब्लंडेल- 21 (29) ब्रायडन कार्स के खिलाफ आउट
  • ग्लेन फिलिप्स- 5 (10) मैथ्यू पॉट्स के खिलाफ आउट
  • मिचेल सैंटनर- 76 (117) मैथ्यू पॉट्स के खिलाफ आउट
  • मैट हेनरी- 8 (20) बेन स्टोक्स के खिलाफ आउट
  • टिम साउदी- 23 (10) गस एटकिंसन के खिलाफ आउट
  • विलियम ओरुर्के- 5* (30)

पहली पारी में इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट्स ने 28.1 ओवरों में 90 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। गस एटकिंसन ने 26 ओवर में 66 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं, ब्रायडन कार्स ने दो और बेन स्टोक्स ने एक विकेट लिया।

पहली पारी में 143 पर सिमटी इंग्लैंड की टीम

पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा, जो रूट ने 42 गेंदों में 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 32 रन की पारी खेली। कप्तान बेन स्टोक्स ने 43 गेंदों में 27 रन और ओली पोप ने 42 गेंदों में 24 रन बनाए।

NZ vs ENG: पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर डालें नजर-

  • जैक क्रॉली- 21 (14) मैट हेनरी के खिलाफ आउट
  • बेन डकेट- 11 (13) मैट हेनरी के खिलाफ आउट
  • जैकब बैथेल- 12 (33) विलियम ओरुर्के के खिलाफ आउट
  • जो रूट- 32 (42) विलियम ओरुर्के के खिलाफ आउट
  • हैरी ब्रूक- 0 (1) विलियम ओरुर्के के खिलाफ आउट
  • ओली पोप- 24 (42) मिचेल सैंटनर के खिलाफ आउट
  • बेन स्टोक्स- 27 (43) मिचेल सैंटनर के खिलाफ आउट
  • गस एटकिंसन- 4 (9) मैट हेनरी के खिलाफ आउट
  • ब्रायडन कार्स- 1 (8) मिचेल सैंटनर के खिलाफ आउट
  • मैथ्यू पॉट्स- 1 (7) मैट हेनरी के खिलाफ आउट
  • शोएब बशीर- 1* (2)

न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने 13.4 ओवरों में 48 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, विलियम ओरर्के और मिचेल सैंटनर के नाम 3-3 विकेट शामिल रहे।

दूसरी पारी में विल यंग और विलियमसन ने ठोका अर्धशतक

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को पहला झटका 35 के स्कोर पर लगा, कप्तान टॉम लैथम 31 गेंदों में 19 रन बनाकर गस एटकिंसन का शिकार बने। इसके बाद फिर विल यंग और केन विलियमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। विल यंग 85 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन के अंत तक केन विलियमसन (50*) और रचिन रवींद्र (2*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।

NZ vs ENG: देखें दूसरे दिन के खेल के बाद फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp