NZ vs ENG: वेलिंग्टन में इंग्लैंड की 323 रनों से जीत, 16 साल बाद न्यूजीलैंड में किया यह कारनामा - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs ENG: वेलिंग्टन में इंग्लैंड की 323 रनों से जीत, 16 साल बाद न्यूजीलैंड में किया यह कारनामा

न्यूजीलैंड की टीम 583 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 259 रनों पर ऑलआउट हो गई।

NZ vs ENG (Photo Source: Getty Images)
NZ vs ENG (Photo Source: Getty Images)

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंग्टन में खेला गया। इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी 427 पर घोषित कर मेजबान को 583 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड ने 323 रनों से शानदार जीत हासिल की। कीवी टीम के लिए टॉम ब्लंडेल ने शतकीय पारी खेली, लेकिन वह जीत नहीं दिला सके।

इस जीत के साथ बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने 2-0 की बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली है। आपको बता दें, इंग्लैंड ने पूरे 16 साल बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीती है।

इंग्लैंड पहली पारी 280/10 (54.4 ओवर)

दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 280 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। हैरी ब्रूक ने 115 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 123 रनों की पारी टीम के लिए खेली थी। वहीं, ओली पोप ने 78 गेंदों में 66 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए नाथन स्मिथ ने 11.4 ओवरों में 86 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे। विलियम ओरूर्क ने तीन और मैट हेनरी ने दो विकेट लिए थे।

न्यूजीलैंड पहली पारी 125/10 (34.5 ओवर)

पहली पारी में न्यूजीलैंड बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रही, टीम मात्र 125 रनों पर सिमट गई। केन विलियमसन ने 56 गेंदों में सर्वाधिक 37 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने 8.5 ओवरों में 31 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, ब्रायडन कार्स ने भी 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इनके अलावा क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

इंग्लैंड दूसरी पारी 427/6d (82.3 ओवर)

दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से न्यूजीलैंड पर हावी रहे, टीम ने 427 रनों पर पारी घोषित की। जो रूट ने 130 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 106 रन की पारी खेली, यह उनके टेस्ट करियर का 36वां शतक है। बेन डकेट ने 112 गेंदों में 92 रन और जैकब बैथेल ने 118 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 96 रनों की पारी खेली।

इनके अलावा हैरी ब्रूक ने 61 गेंदों में 55 रन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 42 गेंदों में 49 रन की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, विलियम ओरूर्के और ग्लेन फिलिप्स के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

न्यूजीलैंड दूसरी पारी 259/10 (54.2 ओवर)

इंग्लैंड के खिलाफ 583 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने 59 के स्कोर पर चार बड़े विकेट गंवा दिए थे। टॉम लैथम (24), डेवोन कॉनवे (0), केन विलियमसन (4) और रचिन रवींद्र (6) सस्ते में आउट हुए। टॉम ब्लंडेल ने शानदार खेल दिखाते हुए 102 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से 115 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं ले जा पाए। टीम 259 पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 2.2 ओवरों में 5 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। वहीं, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, और शोएब बशीर के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।

NZ vs ENG: यहां देखें इंग्लैंड की जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp