NZ vs ENG: अनुभवी तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड बे ओवल में जबरदस्त वापसी करने के लिए पूरी तरह से हैं तैयार

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले बे ओवल में पहले टेस्ट मुकाबले में ब्रॉड को इंग्लैंड की प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।

Advertisement

Stuart Broad. (Photo by Mark Brake – CA/Cricket Australia via Getty Images)

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले बे ओवल में पहले टेस्ट मुकाबले में ब्रॉड को इंग्लैंड की प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।

Advertisement
Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉड पहली बार बाप बने थे और इसी वजह से उन्होंने पाकिस्तान दौरे को मिस कर दिया था, हालांकि अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 160वां टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा है कि पहला टेस्ट जिस पिच में होने वाला है वहां की परिस्थिति को देखते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड का खेलना काफी जरूरी है। उनके पास दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत है और इसी वजह से यह सीरीज इस तेज गेंदबाज के लिए काफी शानदार होगी। बहुत समय के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को एक बार फिर से साथ में गेंदबाजी करते हुए देखा जाएगा।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक बेन स्टोक्स ने पहले टेस्ट से पहले कहा कि, ‘जिस तरीके से हमने अपना चयन किया है और परिस्थिति को देखते हुए इंग्लैंड और यहां काफी सामान चीजें देखने को मिलेगी। जिस टीम का हमने चयन किया है वो यहां की परिस्थितियों के लिए काफी अच्छी है और हम न्यूजीलैंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगे।’

बेन स्टोक्स ने अपनी गेंदबाजी फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट

इंग्लिश टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने यह पुष्टि की है कि वो पहले टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें, न्यूजीलैंड XI के खिलाफ वार्म-अप मुकाबले में वो खेलते हुए नजर नहीं आए थे और इसी वजह से उनकी फिटनेस चिंता का कारण बनी हुई थी हालांकि इन सब अफवाहों को स्टोक्स ने हटा दिया है।

इंग्लिश टेस्ट कप्तान ने आगे कहा कि, ‘हम लोगों की तैयारी पूरी हो चुकी है और हम पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है। सब चीज अच्छी चल रही है, गेंदबाजी इस समय हमारी टीम की काफी बेहतरीन है। पहले टेस्ट में मुझे भी गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।’

Advertisement