NZ vs PAK: दूसरे टी20 में भी पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने बनाई 2-0 से बढ़त

NZ vs PAK: दूसरे टी20 में भी पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने बनाई 2-0 से बढ़त

न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवरों में 136 रन के लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से जीत हासिल की।

NZ vs PAK (Photo Source: Getty Images)
NZ vs PAK (Photo Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 मार्च को हेगले ओवल में खेला गया। बारिश के कारण मैच को 15 ओवरों का कर दिया गया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवरों में 136 रन के लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से जीत हासिल की। कीवी टीम ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

सलमान अली आगा ने खेली कप्तानी पारी

पाकिस्तान के लिए कप्तान सलमान अली आगा ने 28 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की सर्वाधिक पारी खेली, जिसके चलते टीम 130 रनों का आंकड़ा पार कर पाई। शादाब खान ने 14 गेंदों में 26 रन और शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों में नाबाद 22 रन का अहम योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी, बेन सीयर्स, जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट चटकाए।

टिम सीफर्ट ने टीम को दिलाई जीत

पाकिस्तान के खिलाफ 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत मिली। टिम सीफर्ट और फिन एलन के बीच पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई। टिम सीफर्ट ने 22 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 45 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।

वहीं, फिन एलन ने 16 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 38 रन की तूफानी पारी खेली। जबकि मिचेल हे ने 16 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद अली, खुशदिल शाह और जहांदाद खान ने 1-1 विकेट लिए।

close whatsapp