केन विलियमसन ने ठोका एक और शतक, स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ा, विराट और रूट को भी पीछे छोड़ा

टेस्ट क्रिकेट में अब तक 32 शतक लगा चुके हैं केन विलियमसन।

Advertisement

Kane Williamson (Photo Source: Getty Images)

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच इस वक्त दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ टेस्ट क्रिकेट की 32वीं सेंचुरी लगाई।

Advertisement
Advertisement

वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। विलियमसन ने 32 टेस्ट शतक लगाने के लिए 172 पारियां ली। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम था, स्मिथ ने अपना 32वां टेस्ट शतक 174वीं पारी में लगाया था। वहीं केन विलियमसन की बात करें तो यह पिछले 7 टेस्ट में उनका 7वां शतक है। 

फैब-4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर केन विलियमसन

वहीं केन विलियमसन चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन का यह टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 5वां शतक है, इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान टॉप पर थे, मगर अब विलियमसन ने उनकी बराबरी कर ली है। केन विलियमसन इस शतक के साथ फैब-4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में स्टीव स्मिथ के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं।

स्मिथ और विलियमसन के नाम 32-32 शतक हैं, वहीं रूट के नाम 30 तो विराट कोहली 29 टेस्ट शतक के साथ चौथे नंबर पर हैं। बता दें, कोहली निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं। अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलते तो उनके शतकों के संख्यां में इजाफा देखने को मिल सकता था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज (पारी के आधार पर)

172 पारी – केन विलियमसन*
174 पारी – स्टीव स्मिथ
176 पारी – रिकी पोंटिंग
179 पारी – सचिन तेंदुलकर
193 पारी – यूनिस खान

Advertisement