NZ vs SL: न्यूजीलैंड के आगे फिर पस्त हुई श्रीलंकाई टीम, सीरीज हारने के साथ-साथ वनडे वर्ल्ड कप से भी हुई बाहर!

वनडे सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 6 विकेट से शिकस्त दी।

Advertisement

Sri Lanka Cricket Team (Photo Source: Twitter)

हाल ही में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। सीरीज का तीसरा वनडे आज 31 मार्च को खेला गया, जहां श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 157 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 32.5 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर आसानी से जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने तीसरा वनडे 6 विकेट से जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।

Advertisement
Advertisement

दोनों टीमों के बीच इससे पहले टेस्ट सीरीज खेली गई थी वहां भी कीवी टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। आपको बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार के बाद श्रीलंकाई टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर पाई। अब श्रीलंकाई टीम को वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए अब क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे।

कीवी गेंदबाजों के आगे श्रीलंका का हुआ बुरा हाल

न्यूजीलैंड के आगे पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए श्रीलंकाई टीम ने मात्र 70 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर पाथुम निशांका अच्छी पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन पारी के 24वें ओवर में वह रन आउट हो गए। पथुम निशांका ने 64 गेंदो में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली।

उसके बाद कप्तान दासुन शनाका की 31 रन और चमिका करूणारत्ने की 24 रनों की पारी के दम पर श्रीलंका की टीम 157 रन पर पहुंच पाई। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज मैट हेनरी, डेरिल मिचेल और हेनरी शिपले के नाम 3-3 विकेट शामिल रहे।

विल यंग ने खेली शानदार पारी

श्रीलंका द्वारा निर्धारित किए गए 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करना कीवी बल्लेबाजों के मुश्किल नहीं था। लेकिन टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और पहले दो ओवर के अंदर दो विकेट गंवा दिए थे। श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ओपनर चाड बायस को (1 रन) वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर टॉम ब्लंडल को (4 रन) पवेलियन भेज दिया।

लेकिन फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विल यंग ने 113 गेंदो में 11 चौकों की मदद से 86 रन बनाकर टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली। विल यंग को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। विल यंग के अलावा हेनरी निकोल्स ने 52 गेंदो में 5 चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीत हासिल की।

श्रीलंका के हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

Advertisement