CWG 2022: न्यूजीलैंड महिला टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान सोफिया डिवाइन के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

Advertisement

New Zealand Women (NZ-W) will clash with South Africa Women (SA-W) in Match 3 of CWG Women’s Cricket 2022. (Photo Source: Getty Images)

कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2022 में महिला टी-20 इवेंट के पहले दिन 2 रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। जिसके बाद अब दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद सभी को है। जिसमें इस इवेंट का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास एक से एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो गेंद और बल्ले से अकेले अपनी टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं। कीवी महिला टीम का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है, जिसमें कप्तान सोफी डिवाइन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका महिला टीम को लेकर बात की जाए तो वह भी किसी मामले में कम नहीं दिखती हैं। जिसमें टीम की तरफ से क्लोए ट्रेयोन और लौरा वॉल्वडॉर्ट पर अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी जरूर रहने वाली है।

मैच जानकारी:

मैच 3 – न्यूजीलैंड महिला टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला टीम

स्थान – एजबेस्टन, बर्मिंघम

दिन और समय – 30 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव

पिच रिपोर्ट:

एजबेस्टन के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो पहले दिन के खेल के बाद यह साफ हो गया कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 150 से अधिक का स्कोर बनाना पड़ेगा। ताकि उनके गेंदबाज अपना प्रभाव मैच में छोड़ने में कामयाब हो सके।

संभावित अंतिम एकादश:

न्यूजीलैंड महिला टीम

कीवी महिला टीम की इस मैच को लेकर संभावित अंतिम एकादश पर बात की जाए तो टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सूजी बेट्स और कप्तान सोफी डिवाइन के कंधों पर रहने वाली है। वहीं गेंदबाजी में जेस केर्र और रोसमारी मेर पर सभी की निगाहें रहेंगी।

संभावित एकादश – सूजी बेट्स, सोफी डिवाइन (कप्तान), अमीलिया केर्र, जॉर्जिया पिलीमर, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालिडे, जेसिका मैक्फाडेन (विकेटकीपर), लिया ताहूहू, हना रो, जेस केर्र, रोसमारी मेर।

साउथ अफ्रीका महिला टीम

अफ्रीका महिला टीम की इस मैच को लेकर संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें अनाके बोश या ताजमी ब्रिट्स में से किसी एक को पारी शुरुआत करने का मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा कप्तान सुन लुस और लौरा वॉल्वडॉर्ट पर भी बल्लेबाजी में अहम जिम्मेदारी रहने वाली है।

संभावित एकादश – ताजमीन ब्रिट्स, लारा गुडॉल, सुन लुस (कप्तान), लौरा वॉल्वडॉर्ट, मिगुएन डु प्रीज, क्लोए ट्रेयोन, नादीने डी क्लेर्क, सिनालो जाफता (विकेटकीपर), शाबनीम इस्माइल, मासाबाता क्लास, आयाबोंगा खाका।

संभावित Dream11 टीम:

सिनोला जाफता, मैडी ग्रीन, लौरा वॉल्वडॉर्ट (उप-कप्तान), लारा गुडॉल, सोफी डिवाइन, नादीने डी क्लेर्क, क्लोए ट्रेयोन, अमीलिया केर्र (कप्तान), शाबनीम इस्माइल, लीया तूहुहू, हन्नाह रो।

Advertisement