भारतीय महिला क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड दौरे के कार्यक्रम में एकबार फिर हुआ बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड दौरे के कार्यक्रम में एकबार फिर हुआ बदलाव

भारतीय महिला क्रिकेटरों कों न्यूजीलैंड में कथित तौर पर ‘मैनेज्ड आइसोलेशन और क्वारंटीन’ में रहना आसान लग रहा है।

Deepti Sharma of India celebrates with her teammates
Deepti Sharma of India celebrates with her teammates. (Photo by Steve Bardens/Getty Images)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच होने वाली आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के कार्यक्रम में एकबार फिर न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बदलाव की घोषणा की है। भारत की महिला टीम आगामी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के पहले मेजबान देश के खिलाफ छह वनडे मैच और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने के लिए न्यूजीलैंड में है।

आगामी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 से पहले यह सीमित ओवरों की सीरीज 4 मार्च से शुरू होने वाली है। आपको बता दें, पिछले सप्ताह ही न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण भारतीय टीम के खिलाफ सभी मैचों को क्वींसलैंड के जॉन डेविस ओवल में शिफ्ट किया था।

एकबार फिर हुआ न्यूजीलैंड बनाम भारत सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव

हालांकि, अब इस सीरीज के शेड्यूल में न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने एक बारफिर बदलाव किया है, लेकिन इसका कारण अब तक सामने नहीं आया है। तय शेड्यूल के मुताबिक दोनों टीमों के बीच इकलौता टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाना था, वहीं पांच मैचों की वनडे सीरीज 11 फरवरी से शुरू होनी थी।

लेकिन शेड्यूल में नवीनतम बदलाव के बाद T20I मुकाबला तय शेड्यूल के मुताबिक 9 फरवरी को ही खेला ही जाएगा, लेकिन वनडे सीरीज एक दिन देरी से शुरू होगी।  न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के अनुसार, अब पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे 12 फरवरी को खेला जाएगा।

वनडे सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच पहले निर्धारित शेड्यूल 14 और 16 फरवरी के बजाय 15 और 18 फरवरी को होगा, जबकि अंतिम दो वनडे मैच शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे और सभी मैच क्वींसलैंड में ही खेले जाएंगे जैसा हाल ही में तय हुआ था।

यह रहा भारत के न्यूजालैंड दौरे का संशोधित शेड्यूल-

पहला टी-20 – 9 फरवरी, बुधवार, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड

पहला वनडे – 12 फरवरी, शनिवार, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड

दूसरा वनडे – 15 फरवरी, मंगलवार, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड

तीसरा वनडे – 18 फरवरी, शुक्रवार, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड

चौथा वनडे – 22 फरवरी, मंगलवार, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड

पांचवां वनडे – 24 फरवरी , गुरुवार, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड

close whatsapp