अक्टूबर 08 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Oct 8, 2024 9:36 am

1) PAK vs ENG: मेजबान ने पहले दिन चार विकेट खोकर बनाए 328 रन, इंग्लिश गेंदबाजों की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे नासिर हुसैन
पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन ने मुल्तान में खेले जा रहे पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के खेल के पहले दिन इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। नासिर हुसैन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘328 रन पर चार विकेट का स्कोर देखकर सबको लग रहा होगा कि हम लोग इस मैच में पीछे हो चुके हैं। हालांकि ऐसा नहीं है। इंग्लैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। यही फर्क है अपने घर और बाहर खेलने में।
2) “Gohit” सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के बैटिंग अप्रोच के लिए सुझाया नया नाम
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने Sportstar में अपने कॉलम में लिखा, “इस-बॉल या उस-बॉल शब्दों का उपयोग करने के बजाय, मैं कप्तान के पहले नाम, रोहित का उपयोग करने का सुझाव दूंगा, और इसे “Gohit” अप्रोच कहूंगा। उम्मीद है कि, बुद्धिमान लोग इसे “Bazball” के बाद आलसी विकल्प के बजाय इसके लिए एक ट्रेंडी नाम के साथ आएंगे। एक अखबार ने भारतीय बल्लेबाजी को “Bossball” कहा क्योंकि टीम के कप्तान या “Boss”, रोहित ने रास्ता दिखाया था, वहीं ओल्ड पावर्स में से कुछ ने भारतीय कोच गौतम गंभीर के नाम पर इसे “Gamball” कहा था।”
3) ‘यह सपने के सच होने जैसा है’: नीतीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव ने टीम इंडिया के लिए अपने डेब्यू मैच को लेकर दिया बड़ा बयान
बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने कहा कि, ‘चोट से ठीक होने के बाद यहां खेलना मेरे लिए बहुत ही यादगार लम्हा है। मैं बहुत ही घबराया हुआ था लेकिन मैंने खुद से यह बात कही थी कि मुझे बिल्कुल भी डरना नहीं है। जब मुझे पता चला कि मैं अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहा हूं तो पिछले 4 महीने की सारी यादें मेरी आंखों के सामने आ गई।
4) PAK vs ENG: लंबे समय के बाद शान मसूद ने अपनी टीम के लिए ठोका शतक
शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस पहले टेस्ट की पहली पारी में 177 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 151 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया। शान मसूद ने अपनी इस पारी के दौरान इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। पाकिस्तान की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने मात्र 8 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया था।
5) वरुण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने वाले स्पेल के बाद बताया सफलता का राज, जानें कैसे किया कमबैक?
तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार वापसी और मैच विजयी प्रदर्शन के बाद, भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी हालिया सफलता का राज बताया, जिसके कारण उन्हें एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में बुलाया गया।वरुण ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “मैं पहले साइड-स्पिन गेंदबाज था, लेकिन अब मैं पूरी तरह से ओवर-स्पिन गेंदबाज बन गया हूं।” स्पिनर ने कहा कि उन्होंने इस तरह की गेंदबाजी पर दो साल से अधिक समय तक काम किया, जिसकी शुरुआत तमिलनाडु प्रीमियर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ परीक्षण से हुई।
6) धोनी, विराट को पीछे छोड़ते हुए हार्दिक पांड्या बने टीम इंडिया के सबसे बड़े फिनिशर, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
हार्दिक पांड्या भारत के सबसे बड़े स्टाइलिश मैच फिनिशर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बन गए हैं, क्योंकि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स के साथ मैच फिनिश करने के मामले में देश के सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें एमएस धोनी का नाम भी शामिल है। विराट कोहली ने चार बार टी20 इंटरनेशनल मैच भारत को छक्का लगाकर जिताया है। वहीं, एमएस धोनी ने सिर्फ तीन बार टीम इंडिया को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्का लगाकर जीत दिलाई थी।
7) “दिमाग का ठीक से इस्तेमाल करो” अभिषेक शर्मा के रन-आउट पर भड़के युवराज सिंह; देखें क्या बोल दिया?
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में अभिषेक शर्मा के रनआउट होने को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपनी निराशा व्यक्त की। युवराज ने खराब तालमेल पर प्रकाश डाला और युवा खिलाड़ी को खेलते समय दिमाग लगाने के लिए कहा। अभिषेक शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की और लिखा, “सीरीज की अच्छी शुरुआत। हर रन और हर बॉल टीम के लिए।” इस पोस्ट पर एक फैन श्लोक सेठ ने लिखा, “क्या हम एक बड़ी पारी देख सकते हैं?” युवराज ने कमेन्ट किया, “केवल अगर हम अपना दिमाग ठीक से लगाएं।”
8) फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं Rishabh Pant, टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटा है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया में वापसी करते ही Rishabh Pant ने अपना जलवा दिखा दिया है, वाइट बॉल के बाद रेड बॉल क्रिकेट में भी पंत का धाकड़ प्रदर्शन देखने को मिला है। साथ ही पंत की फिटनेस में हद से ज्यादा सुधार हुआ है, ऐसे में ये खिलाड़ी अब नेट्स से ज्यादा वर्कआउट में ध्यान देता है और क्रिकेट से मिले ब्रेक के बीच भी पंत खुद को फिट रखने में लगे हैं जिसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिला है।
9) कमबैक के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं Mohammed Shami, ये रील देखनी तो बनती है बॉस
टीम इंडिया से बाहर हुए Mohammed Shami को काफी समय हो गया है, दूसरी ओर ये खिलाड़ी 22 गज पर वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हैं, जहां आए दिन वो NCA से अपनी रील वीडियो शेयर करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी शमी ने किया है, तेज गेंदबाज इसी नए वीडियो में गजब के जोश में नजर आ रहा है।
10) टीम इंडिया से डेब्यू करते ही Nitish Kumar Reddy में आया जोश, इंस्टा पर शेयर किए अपने जज्बात
Nitish Kumar Reddy और मयंक यादव ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू कर लिया है, जहां दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया है। ऐसे में अब अब दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जो फैन्स अब शेयर करने में लगे हुए हैं।