अक्टूबर 14- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Advertisement

Kane Williamson, Babar Azam and Shubman Gill. (Image Source: Getty Images)

1. CWC 2023: रमीज राजा का भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए प्रेडिक्शन

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। रमीज राजा ने कहा है कि एक बार फिर भारत-पाकिस्तान को हराएगा, क्योंकि उनके सभी बेस कवर हैं। अगर पाकिस्तान को भारत को हराना है, तो उन्हें मैच विनिंग माइंडसेट के साथ खेलना होगा।

Advertisement
Advertisement

2. भारत-पाक मैच से पहले Shubman Gill ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, वीडियो हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए हैं। शुभमन गिल डेंगू बुखार से रिकवर होने की वजह से वर्ल्ड कप में भारत की ओर से पहले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह पाकिस्तान के खिलाफ भारत के तीसरे मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. केन विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में की धमाकेदार वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ अपनी टीम के लिए खेली मैच जिताऊं पारी

न्यूजीलैंड ने चेन्नई में 13 अक्टूबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 107 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 78 रनों की जबरदस्त पारी खेली। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए इंग्लैंड के दिग्गज Alastair Cook

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार रहे सर एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने प्रोफेशनल क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। कुक इंग्लैंड के लिए खेल के सबसे बड़े प्रारूप सबसे ज्यादा रन (12472) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. Shubman Gill का Record Ahmedabad में: PAK के खिलाफ भी चलेगा गिल का बल्ला, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम कुछ ज्यादा ही स्पेशल है। शुभमन गिल जब भी यहां खेलते हैं तो उनके बल्ले से खूब रन निकलते हैं। अगर डेंगू से हाल ही में रिकवर हुए गिल वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो वो यहां पाकिस्तानी गेंदबाजों का दिन खराब कर सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. CWC 2023: “मैच से ज्यादा दबाव….”- IND vs PAK मैच से पहले हवा में उड़ रहे हैं पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam

क्रिकेट जगत के दो चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान कल 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 12वें में मुकाबले में आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले को लेकर फैंस से लेकर पूरी क्रिकेट बिरादरी के बीच उत्साह का माहौल है। इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान Babar Azam का कॉन्फिडेंस काफी हाई नजर आ रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. ‘उससे ज्यादा खतरनाक कोई नहीं…’ शाहीन-बुमराह की तुलना करते हुए इरफान पठान का बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू दिया है। उस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पूछे गए सभी सवालों का बेबाकी के साथ जवाब दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान जब इरफान से जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी के बीच बेहतरीन गेंदबाज को लेकर सवाल पूछा गया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं’

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत का सामना करने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर रिकॉर्ड की बात करे तो पाकिस्तान ने अभी तक 48 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में भारत को एक बार भी मात नहीं दे पाया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. CWC 2023, Match 11, NZ vs BAN: ट्रेंट बोल्ट ने वनडे क्रिकेट में लगाया दोहरा शतक, ब्रेट ली को पछाड़ रचा इतिहास

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज Trent Boult ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 10 ओवरों में 45 रन देकर दो विकेट झटकते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, ट्रेंट बोल्ट ने वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. LA 2028 Summer Olympics: क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन, 128 साल बाद ओलंपिक में गेंद और बल्ले से धमाल मचाएंगे प्लेयर्स

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक (LA 2028 Summer Olympics) में टी-20 क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने यह निर्णय शुक्रवार 13 अक्टूबर को मुंबई में अपनी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में लिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. “विराट जिस तरह की फॉर्म में हैं, वह यह लड़ाई जीतेंगे” – Shaheen vs Virat की जंग को लेकर बोले पूर्व क्रिकेटर

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में विराट कोहली और शाहीन शाह के बीच होने वाली टक्कर में जीत भारतीय बल्लेबाज की होगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement