अक्टूबर 25- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Advertisement

Quinton De Kock, Babar Azam and Joe Root. (Image Source: Getty Images)

1. क्विंटन डी कॉक और क्लासेन के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका ने 149 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 23वां मैच आज 24 अक्टूबर, मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में अफ्रीकन टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 149 रनों से हरा दिया है। मैच में अफ्रीकन टीम के लिए विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 174 रनों की शानदार पारी खेली, और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका CWC 2023 की पाॅइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

Advertisement
Advertisement

2. पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 में बुरी हालत के लिए Babar Azam की कप्तानी जिम्मेवार, पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान के लिए जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 तक कुछ ठीक नहीं रहा है। बाबर एंड कंपनी ने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिसमें वह सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर पाए, जबकि 3 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर, 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले को देखकर लग रहा था कि इस मुकाबले को पाकिस्तान आसानी से जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. MCA आगामी वर्ल्ड कप 2023 मैच में फैंस को मुफ्त पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक देगा

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में हर एक फैन को मुफ्त पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक देने का फैसला किया है। मुंबई 2 नवंबर को भारत बनाम श्रीलंका मैच की मेजबानी करेगा, जिसके बाद 15 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान और सेमीफाइनल भी वानखेड़े में खेला जाएगा।

4. भले ही बांग्लादेश हार गया मुकाबला लेकिन महमुदुल्लाह ने जीता सभी का दिल

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज महमुदुल्लाह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में जबर्दस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। जहां एक तरफ बांग्लादेश के बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया, वहीं महमुदुल्लाह विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर काफी हावी दिखे। एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश टीम 100 रन का आंकड़ा भी पर नहीं कर पाएगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. ‘Jaise Ch***r nahi Hote’: लाइव टीवी पर वसीम अकरम ने गुस्से में बोल दी ऐसी बात, अब हो रही जमकर आलोचना

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मुकाबले के खत्म होने के बाद एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद वो काफी बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं और कई लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. ‘सांस भी लेना मुश्किल….’- साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद मुंबई के मौसम पर Joe Root ने निकाली भड़ास

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक अंदाज में भारत में खेला जा रहा है। लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए इस वक्त कुछ भी चीजें सही नहीं चल रही है। वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम काफी ज्यादा शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। टीम 4 मैचों में एक जीत और 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर है। इंग्लैंड को वानखेड़े में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकाबले में 229 रनों से हार झेलनी पड़ी। साउथ अफ्रीका से हार के बाद इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने मुंबई के मौसम को लेकर बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. इंग्लैंड और बेन स्टोक्स का साथ केवल एक साल तक! ECB ने की मल्टी-ईयर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक अंदाज में भारत में खेला जा रहा है। लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए इस वक्त कुछ भी चीजें सही नहीं चल रही है। वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम काफी ज्यादा शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। टीम 4 मैचों में एक जीत और 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर है। इंग्लैंड को वानखेड़े में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकाबले में 229 रनों से हार झेलनी पड़ी। साउथ अफ्रीका से हार के बाद इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने मुंबई के मौसम को लेकर बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. इब्राहिम जादरान, रहमत शाह और नूर अहमद की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं जीती अफगानिस्तान टीम, सचिन तेंदुलकर ने इस पूर्व खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की

23 अक्टूबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शानदार मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। इस मैच में अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी इस बात पर हामी भरी कि अफगानिस्तान खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. “आइए पाकिस्तान के बारे में बात न करें”: पाकिस्तानी लीजेंड ने बाबर आजम की टीम की जमकर आलोचना की

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने अफगानिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार के बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना की। वकार यूनिस ने कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ ‘बकवास क्रिकेट’ खेला। वकार ने कहा पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में बात न करना ही बेहतर है। उन्होंने बकवास क्रिकेट खेला।

Advertisement