अक्टूबर 27- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें 

Advertisement

Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. रिपोर्ट: वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के कोच बन सकते हैं वीवीएस लक्ष्मण

इस समय भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सभी मैच में जीत दर्ज की है। अभी तक मेजबान ने इस टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले हैं और सभी में उन्होंने विरोधी टीम को मात दी है। तो वहीं अब खबर आ रही है कि वर्ल्ड कप के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी और एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

Advertisement
Advertisement

2. भारत से मिले प्यार से हशमतुल्लाह शहीदी है काफी खुश

इस समय अफगानिस्तान टीम भारत में है और वो यहां आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग ले रहे हैं। अभी तक टीम ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी वर्ल्ड कप विजेता टीमों को करारी शिकस्त दी है। अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और भारत के एक टैक्सी ड्राइवर की वीडियो साझा की। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हशमतुल्लाह शहीदी ने टैक्सी ड्राइवर को अपने अनुभव के बारे में बताया। (पढ़ें पूरी खबर)

3. टीम इंडिया की खुशी को नजर ना लगे, अभ्यास के दौरान मस्त-मौला अंदाज दिखा खिलाड़ियों का

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक कुल 5 मैच लगातार जीते हैं, वहीं छठे मैच के लिए टीम को लंबा ब्रेक मिला है। इस ब्रेक में भी खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहें है और खुद को अगले मुकाबले के लिए तैयार कर रहे हैं। इस बीच टीम का एक वीडियो सामने आया है, जो आपको भी काफी ज्यादा ही पसंद आने वाला है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. उस दिन मैंने भारत के लिए आखिरी मैच खेला: महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर के आखिरी समय को याद किया

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और कप्तानों में गिना जाता है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दर्ज की है। यही नहीं एक खिलाड़ी के रूप में भी महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए कई मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक कई टीमें ऐसी है जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से कई लोगों का दिल जीता है। आज यानी 27 अक्टूबर को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। (पढ़ें पूरी खबर)

6. PAK vs SA: जानें पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं हसन अली और कागिसो रबाडा

क्रिकेट वर्ल्ड कप का 26वां मैच आज 27 अक्टूबर को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी है। तो वहीं इस मैच में पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हसन अली और साउथ अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके में आपके मन भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों इस मैच में ये दो बड़े मैच विनर नहीं खेल रहे हैं। तो आइए आपको इस सवाल का जबाव देते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7. इनफॉर्म बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक का बल्ला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं चला, पाकिस्तान को लगा पहला झटका

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही है और उनके इनफॉर्म बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)

8. ODI World Cup 2023: ‘टोफू से लेकर डिम सम्स’ ये है वर्ल्ड कप में Virat Kohli की शानदार डाइट जिससे रहते हैं वे सुपरफिट

जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभी तक शानदार रहा है। लेकिन वे अकेले विराट कोहली (Virat Kohli) ही थे, जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में ना सिर्फ शानदार बल्लेबाजी कर भारत की जीत सुनिश्चित की बल्कि विकेट के बीच उनकी रन दौड़ने की तारीफ भी क्रिकेट में जगत में होने लगी। साथ ही कोहली ने अपनी फिटनेस पर कितना काम किया है, इस बात प्रमाण भी इस वर्ल्ड कप में देखने को मिला है। तो वहीं अब कोहली के वर्ल्ड कप में डाइट को लेकर एक शेफ ने बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

Advertisement