‘इसे जबरदस्ती खींचा जा रहा है’- वनडे क्रिकेट को खत्म करने की मांग कर रहे हैं वसीम अकरम
कमेंटेटर के रूप में भी वनडे क्रिकेट काफी थकाने वाला लगता है- वसीम अकरम
अद्यतन - Jul 21, 2022 4:25 pm

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर से एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों को हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिनों बाद वनडे मैच को देखने के लिए कोई स्टेडियम नहीं आएगा, खासकर एशियाई देशों में।
अकरम ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के वनडे से संन्यास लेने के फैसले का भी समर्थन किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में कहा था कि तीनों फॉर्मेट का वर्क लोड मैनेज करना उनके लिए भारी पड़ रहा है। आपको बता दें कि, स्टोक्स ने 31 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था।
टफर्स क्रिकेट क्लब के पॉडकास्ट में वसीम अकरम ने कहा कि, “मुझे ऐसा लगता है कि, एकदिवसीय क्रिकेट को खत्म कर देना चाहिए। इंग्लैंड में, आपके पास भरे हुए स्टेडियम हैं। भारत, पाकिस्तान, विशेष रूप से श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका में अब से वनडे मैच देखने के लिए कोई नहींआएगा। वहां के स्टडियम नहीं भरेंगे।”
टी-20 क्रिकेट है ज्यादा आसान- वसीम अकरम
अकरम ने आगे कहा कि, “वो इसे कर रहें हैं, क्योंकि करना है। पहले 10 ओवर के बाद यह बस ठीक-ठाक होता है। हर गेंद पर एक रन बनाओ। चार फील्डर बाहर रहते हैं और 40 ओवर में 200 से 220 रन बनते हैं। इसके बाद आखिरी 10 ओवरों में 100 रन बनते हैं। यह एक चक्की चलाने जैसा है।”
बेन स्टोक्स के संन्यास को लेकर अकरम ने कहा कि, “वनडे क्रिकेट से बेन स्टोक्स का संन्यास लेना दुखी करने वाला है, लेकिन एक कमेंटेटर के रूप में भी वनडे क्रिकेट अब लंबा फॉर्मेट लगता है। खासकर टी-20 के आने के बाद। एक खिलाड़ी के रूप में मैं कल्पना कर सकता हूं। 50 ओवर फिर दूसरे 50 ओवर इसके बाद ओपको प्री गेम, पोस्ट गेम और लंच गेम भी करना है, जो मुश्किल होता है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “टी-20 तुलनात्मक रूप से आसान है। कुछ घंटों के अंदर ही मैच खत्म हो जाता है। दुनियाभर की लीगों में काफी ज्यादा पैसा है। मुझे लगता है कि आधुनिक क्रिकेट का हिस्सा सिर्फ टी-20 या फिर टेस्ट क्रिकेट है। वनडे क्रिकेट धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। एक खिलाड़ी के लिए वनडे मैच खेलना काफी थकाने वाला होता है।”