वनडे फॉर्मेट को लेकर रॉबिन उथप्पा का हैरान करने वाला बयान, कहा- अब फैंस को…..

आने वाले समय में आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा लीग क्रिकेट देखेंगे: रोबिन उथप्पा

Advertisement

Robin Uthappa. (Photo Source: IPL/BCCI)

पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा का मानना है कि क्रिकेट एक खेल के रूप में तभी आगे बढ़ सकता है जब छोटे प्रारूप को अधिक से अधिक महत्त्व दिया जाए। बता दें, रोबिन उथप्पा इस समय UAE में ILT20 लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं। वो इस समय टॉप फॉर्म में हैं और लगातार अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बना रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

रोबिन उथप्पा ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि, ‘मुझे लगता है कि क्रिकेट बहुत तेजी से बदल रहा है और हम एक इंसान के रूप में क्रिकेट को बदलते हुए देखना चाहते हैं। पिछले कई दशकों में फुटबॉल खेल भी काफी बदला है और इसी वजह से आज वो सबसे लोकप्रिय खेल है।’

उथप्पा ने आगे कहा कि, ‘आने वाले समय में आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा लीग क्रिकेट देखेंगे। इस समय के FTP (फ्यूचर टूर प्रोग्राम) में क्रिकेट काफी ज्यादा है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर टी-20 क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

आने वाले समय में वनडे क्रिकेट में गिरावट देखने को मिलेगी जबकि टी-20 और टेस्ट क्रिकेट में काफी बढ़ोतरी होगी। तमाम युवा खिलाड़ी आने वाले समय में टी-10 क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। कई एसोसिएट देश नए प्रारूपों को ला रहे हैं जिससे खिलाड़ियों को भी क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रहे। भविष्य में तमाम क्रिकेटर सबसे छोटे प्रारूप को ही खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि यह काफी रोमांचक होता है।’

आज के समय में कोई भी इंसान 7 घंटे लगातार क्रिकेट देखना पसंद नहीं करता: रोबिन उथप्पा

भारत के पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, ‘मुझे लग रहा है कि खेल एक नई दिशा की ओर जा रहा है। तमाम लोग भी यही चाहते हैं कि वो क्रिकेट के छोटे प्रारूप का लुत्फ़ उठाएं। इसी वजह से टी-20 क्रिकेट में इतना उछाल देखने को मिला है। मुझे यह भी लगता है कि आने वाले समय में कई टी-10 लीग्स भी खेली जाएगी। एसोसिएट टीमें जैसे जर्मनी, चीन टी-10 प्रारूप में क्रिकेट खेलने के लिए योजनाएं बना रही है।

आज के समय में लोग वनडे क्रिकेट से दूरी बनाना चाहते हैं। कोई भी लगातार 7 घंटे तक क्रिकेट नहीं देखना चाहता है। फिर चाहे वो टीवी हो या स्टेडियम। टी-20 और टी-10 क्रिकेट में भविष्य में काफी लीग खेली जाएंगी।’

Advertisement