वनडे वर्ल्ड कप 2023: 5 चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले कुछ टीमों को तगड़ा झटका लगा है। उनके महत्वपूर्ण खिलाड़ी टूर्नामेंट की शुरू होने से पहले चोटिल हो गए हैं।

Advertisement

Travis Head (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। तमाम लोग इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले कुछ टीमों को तगड़ा झटका लगा है। उनके महत्वपूर्ण खिलाड़ी टूर्नामेंट की शुरू होने से पहले चोटिल हो गए हैं। यह वो खिलाड़ी है जो अपने दिन पर काफी अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले चोटिल हो गए है। सभी टीमों को हर हाल में 27 सितंबर से पहले अपने स्क्वॉड की घोषणा करनी बेहद जरूरी है। अब देखना यह है कि यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 से पहले ठीक हो पाते हैं या नहीं?

5- ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

Travis Head (Pic Source-Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 में ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया टीम के की खिलाड़ियों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी जिसमें उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

टीम को इस सीरीज में एक तगड़ा झटका और लगा था। ट्रेविस हेड को चौथे वनडे मैच में हाथ में चोट लग गई थी। यही वजह थी कि ट्रेविस हेड दोनों टीमों के बीच पांचवें वनडे मैच में नहीं खेले थे।

Gerald Coetzee की एक गेंद सीधा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बाएं हाथ पर लगी और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। बाद में ऑस्ट्रेलिया के कोच ने इस बात की पुष्टि की कि हेड के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और स्कैन के बाद ही उनको लेकर आगे की जानकारी दी जाएगी।

Page 1 / 5
Next

Advertisement