ODI World Cup 2023: मिचेल सेंटनर का एक लप्पू सा कैच Hasan Ali ने छोड़ा, वीडियो हुआ वायरल 

न्यूजीलैंड की पारी के 50वें ओवर की है ये घटना

Advertisement

Hasan Ali (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने आज 4 नवंबर, शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ के एक मैच में आसान कैच छोड़ दिया है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में आज दोनों टीमों का सामना बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस मैच में न्यूजीलैंड की पारी के 50वें ओवर में स्ट्राइक पर मौजूद मिचेल सेंटनर एक तेज शाॅट खेलने की ओर देखते हैं, लेकिन गेंद बल्ले से मिसटाइम होकर, हवा में चली जाती है। लेकिन इस कैच को लपकने के लिए लाॅन्ग ऑन से भागते हुए हसन अली ने आखिरी समय में इसे छोड़ दिया है। दूसरी ओर, इस घटना की वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

देखें हसन अली द्वारा छोड़े जाने वाले इस कैच की वीडियो

न्यूजीलैंड के खिलाफ Hasan Ali का प्रदर्शन

दूसरी ओर, आपको मैच में हसन अली के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो वह आज काफी महंगे साबित रहे और कीवी खिलाड़ियों ने अली के खिलाफ काफी रन बनाए। बता दें कि हसन अली ने अपने कोटे 10 ओवर में 8.20 की इकोनाॅमी से कुल 82 रन खर्च किए हैं। तो वहीं इस दौरान वह केवल एक विकेट ही निकाल पाए।

तो वहीं मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए हैं। कीवी टीम के लिए रचिन रविंद्र ने 108 और केन विलियमसन ने 95 रनों की शानदार पारी खेली।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड से मिले इस पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा कर पाती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: जाने इंग्लैंड के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं Mitchell Marsh और Glenn Maxwell

Advertisement