IND vs NZ: Weather Forecast: क्या बारिश की वजह से धुल जाएगा मैच? जानें कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच 22 अक्टूबर यानी रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
अद्यतन - Oct 21, 2023 6:42 pm

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। इसी बीच टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पांचवां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
रविवार (22 अक्तूबर) को होने वाले इस मुकाबले में पर सबकी नजरे हैं। भारत और न्यूजीलैंड ही दो ऐसी टीमें हैं जो इस बार एक भी मैच नहीं हारी है। दोनों ने अपने चारों मैच जीते हैं। ऐसे में फैंस के लिए यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा। हालांकि, मैच पर बारिश का साया है और अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है।
आपको बता दें कि, भारत पिछले 20 साल आईसीसी टूर्नामेंट में कीवी टीम को एक भी मैच नहीं हरा पाया है। इसी बीच एक नजर डालते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले महामुकाबले में धर्मशाला के मौसम कैसा रहने वाला है।
भारत न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मैच के दौरान कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम?
22 अक्टूबर यानी रविवार को धर्मशाला में आसमान में बादलों का साया रहेगा। बारिश होने की संभावना भी बनी रहेगी। साथ ही मौसम ठंडा भी रहेगा। Weather.Com के मुताबिक, रविवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम के आसपास अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस।
61 प्रतिशत ह्यूमिडिटी की भी संभावना जताई जा रही है जबकि 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है। वहीं 20 प्रतिशत बारिश के चांस भी हैं। इसका मतलब एक ना एक बार बारिश भारत-न्यूजीलैंड के मैच में खलल पैदा कर सकती है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत-न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।
यह भी पढ़ें :हार्दिक पांड्या की चोट बन सकती है भारत के लिए तकलीफ दायक: आकाश चोपड़ा