World Cup 2023 से पहले PCB की बड़ी मांग, अब ICC से किया खास अपील

विश्व कप से पहले टीमों के बीच अभ्यास मैच भी खेला जा रहा है, वहीं इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से खास अपील की है। 

Advertisement

PCB And ICC (Photo Source: Twitter)

भारत में जल्द ही वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का आगाज होने वाला है। जिसको लेकर सभी टीमें भारत पहुंच चुकी हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी इस टूर्नामेंट के लिए भारत दौरे पर है। विश्व कप से पहले टीमों के बीच अभ्यास मैच भी खेला जा रहा है। वहीं इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से खास अपील की है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल पीटीआई (PTI) की एक रिपोर्ट की मानें तो, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने पाकिस्तानी फैंस और पत्रकारों के लिए वीजा प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर चिंता व्यक्त की है। बता दें पीसीबी ने आईसीसी से ऐसे लोगों की वीजा प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की है।

मीडिया और फैंस को अभी तक वीजा पॉलिसी के बारे में सूचित नहीं किया गया है- सोर्स 

पीटीआई के एक सोर्स ने बताया कि, PCB का कहना है कि मीडिया और फैंस को अभी तक वीजा पॉलिसी के बारे में सूचित नहीं किया गया है। इस मुद्दे को PCB ने ICC के सामने उठाया है। ईमेल के जरिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पर जल्द एक्शन लेने को कहा है ताकि फैंस और मीडिया भारत जाकर अपनी टीम को प्रोत्साहित और कवर कर सकें।

PCB प्रवक्ता ने कहा कि, यह चिंताजनक है कि मीडिया और फैंस को अभी तक वीज़ा पालिसी के बारे में सूचित नहीं किया गया है। पाकिस्तान पहले ही दो वार्म-अप खेल चुका है और छह दिनों में अपना पहला विश्व कप भी खेलेगा। ऐसे में पीसीबी को उम्मीद है कि आईसीसी और अन्य संबंधित अधिकारी इस मामले में तेजी लाएंगे क्योंकि पाकिस्तान के फैंस और पत्रकारों जो ICC वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम का समर्थन और कवरेज करना चाहते हैं उनकी चिंता बढ़ गई है।

बता दें इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2016 के लिए भारत आई थी। ठीक अब वहीं वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाक टीम 7 साल बाद भारत के दौरे पर आई है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यहां पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल, ऐसा हम नहीं कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स कह रहे हैं!

Advertisement