World Cup 2023 Opening Ceremony: ऑपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के ये स्टार करेंगे परफॉर्म

World Cup ओपनिंग सेरेमनी में एक लेजर शो भी होगा और आतिशबाजी भी होनी तय है।

Advertisement

World Cup 2023 (Photo Source: Twitter)

भारत में जल्द ही वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) का आगाज होने वाला है, जिसको लेकर सभी टीमें तैयरियों में लगी हुई है। बता दें इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

वहीं वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) में कई सारे बॉलीवुड सुपरस्टार नजर आने वाले हैं, जो परफॉर्म करेंगे। दरअसल इससे जुड़ी डिटेल भी सामने आ गई है। जिसके मुताबिक वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 4 अक्टूबर को शाम 7 बजे से होगा।

बता दें वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में एक लेजर शो भी होगा और आतिशबाजी भी होनी तय है। वहीं इस मौके पर सभी 10 टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे। साथ ही फैंस भी ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा होंगे, दरअसल जिन्होंने इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के उद्घाटन मैच के लिए टिकट खरीदे हैं, वे ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे।

ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे कई बॉलीवुड स्टार 

एक रिपोर्ट की मानें तो, आशा भोसले (Asha Bhosle), श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal), शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan)और अरिजीत सिंह (Arijit Singh) अपनी आवाज का जादू बिखरते और परफॉर्म करते नजर आएंगे। इन सभी  अलावा रणवीर सिंह (Ranveer Singh), जो आईसीसी के विश्व कप एंथम का चेहरा थे, वह भी इस सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। साथ ही तमन्ना भाटिया भी इस सेरेमनी का हिस्सा होंगी। इस सेरेमनी से पहले, सभी 10 कप्तान 3 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचना है।

लेकिन भारत 3 अक्टूबर को वॉर्मअप मैच में नीदरलैंड के साथ भी खेलेगा। इसके अलावा जिसके कारण भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 4 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचेंगे। बता दें भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। दरअसल यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।

यहां पढ़ें: ‘धोनी को नहीं करूंगा फॉलो, अपने अंदाज से करूंगा कप्तानी’- एशियन गेम्स से पहले ऋतुराज का बड़ा बयान

Advertisement