भारत को नीदरलैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से मुकाबला जिताने के बाद श्रेयस अय्यर दर्शकों के ऊपर हुए आगबबूला, जाने क्या है पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत को नीदरलैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से मुकाबला जिताने के बाद श्रेयस अय्यर दर्शकों के ऊपर हुए आगबबूला, जाने क्या है पूरा मामला

भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 128* रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

Shreyas Iyer (Pic Source-Twitter)
Shreyas Iyer (Pic Source-Twitter)

12 नवंबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट खोकर 410 रन बनाए थे जिसके जवाब में नीदरलैंड 250 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में भारत के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि मुकाबले के दौरान ऐसा भी देखा गया कि श्रेयस अय्यर एक मौका गंवाने के बाद मैच देखने आए दर्शकों के ऊपर गुस्सा होने लगे और उन्हें कुछ ऐसा बोल गए जो भारतीय खिलाड़ी को नहीं बोलना चाहिए था।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर मुकाबला देखने आए दर्शकों को कुछ कह रहे हैं। दर्शकों ने भारतीय बल्लेबाज को कुछ बोल दिया था जो उन्हें भी पसंद नहीं आया जिसके बाद श्रेयस अय्यर को काफी गुस्से में देखा गया।

यह रही वीडियो:

भारत ने जीता नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला

बता दें, भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 128* रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। यही नहीं केएल राहुल ने 64 गेंदों में 11 चौके और चार छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 51 रनों का योगदान दिया जबकि रोहित शर्मा ने 61 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। शुभमन गिल ने 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

जवाब में नीदरलैंड इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके जबकि विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बन चुका है और अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नॉकआउट मुकाबला खेलना है।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए