चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज-
ODI World Cup 2023: भारत-पाक मैच से पहले Shubman Gill ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, वीडियो हुआ वायरल
जारी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच 14 अक्टूबर को अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
अद्यतन - अक्टूबर 13, 2023 10:05 अपराह्न
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए हैं। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
तो वहीं गिल डेंगू बुखार से रिकवर होने की वजह से वर्ल्ड कप में भारत की ओर से पहले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह पाकिस्तान के खिलाफ भारत के तीसरे मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जिसके लिए वह इस मुकाबले के लिए जमकर प्रैक्टिस करते हुए भी नजर आए हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शुभमन गिल एक लेफ्ट हैंड गेंदबाज के खिलाफ प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं। यानि कि अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का सामना करने के लिए खुद को तैयार करते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें Shubman Gill की ये वायरल वीडियो
https://twitter.com/Sitaraman112971/status/1712829610096828633
साथ ही आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस बहुप्रतीक्षित मैच के शुरू होने से पहले आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कह चुके हैं कि शुभमन गिल 99 प्रतिशत ठीक हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेल पाते हैं या नहीं? तो वहीं अगर गिल इस मैच को खेलते हैं तो यह भारतीय बल्लेबाजी को और मजबूती प्रदान करेगा, क्योंकि गिल की अनुपस्थिति में ईशान किशन को दो मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं। किशन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 47 रन बनाए थे, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें- NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर, वर्ल्ड कप में दर्ज की लगातार तीसरी जीत
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो