ODI World Cup 2023: तकनीकी खामी की वजह से Mushfiqur Rahim बन गए बेस्ट इकोनाॅमी वाले गेंदबाज

रहीम की टीम जारी वर्ल्ड कप में सिर्फ 1 मैच में ही जीत हासिल कर पाई है।

Advertisement

Mushfiqur Rahim (Pic Source-Twitter)

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में एक बड़ी खामी देखने को मिली है। बता दें कि एक तकनीकी गलती की वजह से लाइव टेलिकास्ट के दौरान बांग्लादेश विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को एक बेस्ट इकोनाॅमी वाला गेंदबाज दिखाया गया है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं यहां पर गौर करने वाली बात थी कि उन्हें जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में बेहतर इकोनाॅमी के गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर दिखाया गया, लेकिन उनकी इकोनाॅमी क्रिकेट फैंस को जीरो नजर आई, जिसे देखकर फैंस इस आंकड़े को नहीं समझ पाए। साथ ही इस आंकड़ें में गलती से श्रीलंकाई ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज का भी नाम सामने आया, जिन्होंने टूर्नामेंट में सिर्फ 1 मुकाबला खेला है।

सेमीफाइनल की रेस से बाहर बांग्लादेश

दूसरी ओर, जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अगर हम आपको बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। शाकिब अल हसन की अगुवाई में बांग्लादेश खेले गए 6 मुकाबलों में सिर्फ 1 में ही जीत हासिल कर पाई है। तो वहीं वह इस वक्त वह अंकतालिका में 2 अंको के साथ 9वें स्थान मौजूद है।

ये भी पढ़ें- WBBL के आगामी सीजन में इस नए रूल को लाने पर विचार कर रहा है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

Advertisement