क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, अगस्त महीने से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टिकट की बिक्री होगी शुरू
ICC और BCCI ने इस बात की घोषणा की है कि ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के टिकट सेल के लिए 25 अगस्त को उपलब्ध होंगे।
अद्यतन - अगस्त 9, 2023 6:16 अपराह्न
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की घोषणा की है कि ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के टिकट सेल के लिए 25 अगस्त को उपलब्ध होंगे। इसी के साथ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले के शेड्यूल का अपडेट वर्जन भी रिलीज हुआ।
टिकटों की बिक्री से पहले, प्रशंसकों के पास 15 अगस्त से https://www.cricketworldcup.com/register के माध्यम से अपनी रुचि दर्ज करने का अवसर होगा। इससे उन्हें टिकट की खबर पहले पता चल जाएगी और वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबलों का काफी अच्छी तरह से आनंद ले सकते हैं।
10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला – 10:30
10 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद – 14:00
12 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ – दोपहर 14:00 बजे
13 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई – 14:00
14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद – 14:00
15 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली – 14:00
11 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे – 10:30
11 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता – 14:00
12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु – 14:00
टिकट की सेल दिनों में की जाएगी:
25 अगस्त – गैर-भारत वार्म-अप मैच और सभी गैर-इंडिया इवेंट मैच
30 अगस्त – गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में भारत के मैच
31 अगस्त – चेन्नई, दिल्ली और पुणे में भारत के मैच
1 सितंबर- भारत के मैच धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में
2 सितंबर – भारत के मैच बेंगलुरु और कोलकाता में
3 सितंबर – भारत के मैच, अहमदाबाद में
15 सितंबर – सेमीफाइनल और फाइनल
BCCI के CEO ने दिया बड़ा बयान
BCCI के CEO Hemang Amin ने कहा कि, ‘हमें यह बताते हुए बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि फैंस को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आधिकारिक टिकट की अधिक जानकारी पहले ही मिल जाएगी। शेड्यूल और बाकी सब चीजों को लेकर अब सब फाइनल हो चुका है और फैंस टिकट लेकर कुछ हाई क्वालिटी क्रिकेट का मजा उठा सकते हैं। BCCI यही चाहता है कि सभी लोग इन वर्ल्ड कप मुकाबलों का अच्छी तरह से लुफ्त उठा सकें।’
ICC हेड ऑफ़ इवेंट्स क्रिस टेटले ने कहा कि, ‘ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के टिकट सेल के लिए इसी महीने जाएंगे और हम चाहते हैं कि तमाम क्रिकेटप्रेमी इसमें अपना नाम शुमार कर सकें। भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए तमाम लोग काफी उत्साहित है और उन्हें ही चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन टिकट को खरीदें।’