विराट ने रितिका को लगाया गले

IND v PAK: विराट कोहली ने रोहित की पत्नी रितिका को लगाया गले, अनुष्का हुई गुस्से से लाल!

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की 7 विकेट से आसान जीत।

Virat Kohli, Ritika Sajdeh and Anushkha Sharma. (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli, Ritika Sajdeh and Anushkha Sharma. (Photo Source: Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है। भारत ने शनिवार, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। मैच के बाद, जब टीम होटल लौटी, तो वहां कुछ खिलाड़ियों की पत्नी जो स्टेडियम में ‘मेन इन ब्लू’ को चीयर करने गए थे, वो भी मौजूद थी। इसी दौरान विराट कोहली रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के पास गए और उनको गले लगाया।

वहां विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति अश्विन भी मौजूद थी। रितिका को गले लगाने के बाद विराट ने प्रीति से हाथ मिलाया और अनुष्का उन्हें देखती रहीं। मैच के दौरान, कैमरे की नजर कई मौकों पर अनुष्का और रितिका पर पड़ी, जो एक-दूसरे के बगल में बैठकर मैच देख रही थीं।

यहां देखिए विराट और रितिका का वो वीडियो

मैच के बाद विराट और अनुष्का के बीच हुई थी इशारेबाजी

दरअसल विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा स्टैंड से मैच देख रही थी। अनुष्का के साथ रोहित की पत्नी रितिका भी मौजूद थी। मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली स्टैंड में अनुष्का शर्मा को कुछ इशारे करते नजर आए। कोहली अनुष्का को कुछ समझाते दिख रहे थे। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ये इशारेबाजी कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

कुछ ऐसा रहा भारत-पाक मैच का हाल

मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम (50 रन), मोहम्मद रिजवान (49 रन) और इमाम उल हक (36 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। पाकिस्तान ने आखिरी आठ विकेट 36 रन के अंदर गंवा दिए।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (86 रन) और श्रेयस अय्यर (53 रन नाबाद) की पारी की मदद से 30.3 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: October 15- आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp