वनडे वर्ल्ड कप में टॉप 5 बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी
वनडे वर्ल्ड कप में ऐसे कई मुकाबले हैं जिनको बल्लेबाजों ने अपने दम पर जीता है।
अद्यतन - सितम्बर 12, 2023 8:13 अपराह्न
4- एरोन फिंच और डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया, 7/10)

एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2015, 2019 वर्ल्ड कप में ओपनिंग की थी। 2015 वर्ल्ड कप को उन्होंने अपने घर में जीता था। इन दोनों बल्लेबाजों ने 17 मुकाबलों में 48.11 के औसत से 818 रन जोड़े थे।
2019 सीजन में इन दोनों खिलाड़ियों ने तीन बार 100 रन या उससे ज्यादा की पार्टनरशिप की थी। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने पहले विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी की थी। फिंच ने उस मैच में 82 रन बनाए थे जबकि डेविड ने 107 रनों की पारी खेली थी।
इसके बाद फिंच और वार्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ 121 रनों की साझेदारी की थी जबकि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में इन्होंने 123 रनों की साझेदारी की थी। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने मात दी थी।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो