Champions Trophy 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान खेलेंगे इतने वनडे मैच? बाकी टीमों का शेड्यूल भी जानें यहां- क्रिकट्रैकर हिंदी

Champions Trophy 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान खेलेंगे इतने वनडे मैच? बाकी टीमों का शेड्यूल भी जानें यहां-

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है।

Champions Trophy 2025 (Photo Source: Getty Images)
Champions Trophy 2025 (Photo Source: Getty Images)

ICC Champions Trophy 2025 अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है। भारत इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगा या नहीं इस पर अभी भी सवाल बना हुआ है। बीसीसीआई ने अब तक टीम इंडिया के भाग लेने को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।

इन सबके बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भाग लेनी वाली सभी 8 टीमें कितने वनडे मैच खेलने वाली है, इसका शेड्यूल सामने आ चुका है। बता दें, टूर्नामेंट में उन 8 टीमों को जगह मिली है, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में टॉप-8 में थी। वहीं, पाकिस्तान मेजबान होने के नाते पहले ही क्वालिफाई कर चुका था।

Champions Trophy 2025 से पहले सभी टीमों का वनडे शेड्यूल-

भारत- 3 वनडे मैच

भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मात्र 3 वनडे मैच खेलने हैं। टीम अगले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। बता दें, भारत को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी है।

अफगानिस्तान- 6 वनडे मैच

1. अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, 2024, यूएई (3 मैच)

2. अफगानिस्तान का जिम्बाब्वे दौरा, 2024 (3 मैच)

पाकिस्तान- 10 या 11 वनडे मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान कुल 11 वनडे मैच खेल सकती है।

1. पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 2024 (3 मैच)

2. पाकिस्तान का जिम्बाब्वे दौरा, 2024 (3 मैच)

3. पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका दौरा, 2024 ( 3 मैच)

4. पाकिस्तान वनडे ट्राई-सीरीज (पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका), 2025 ( 2 मैच + 1 अगर टीम फाइनल में पहुंचती है।

ऑस्ट्रेलिया- 8 वनडे मैच

1.  ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा, 2024 (5  मैच)

2. पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 2024 (3  मैच)

बांग्लादेश – 3 वनडे मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बांग्लादेश वेस्टइंडीज दौरे में 3 वनडे मैच खेलेगी।

इंग्लैंड – 11 वनडे मैच

1. ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा, 2024 (5  मैच)

2. इंग्लैंड का वेस्टइंडीज दौरा, 2024 (3  मैच)

3. इंग्लैंड का भारत दौरा (3 मैच)

दक्षिण अफ्रीका – 12 वनडे मैच

1) अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, यूएई, 2024 (3  मैच)

2) आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, यूएई, 2024 (3  मैच)

3) पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका दौरा, 2024 -25 (3  मैच)

4) पाकिस्तान वनडे ट्रॉई सीरीज [पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका], 2025 (2 – मैच + 1 यदि वे फाइनल में पहुंचते हैं)

न्यूजीलैंड-  6 वनडे मैच

1) श्रीलंका का न्यूजीलैंड दौरा, 2024-25 (3 मैच)

2) पाकिस्तान वनडे ट्रॉई-सीरीज [पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका], 2025 (2 मैच + 1 यदि वे फाइनल पहुंचते हैं)

close whatsapp